- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जरीपटका के एक ही परिवार के तीन...
जरीपटका के एक ही परिवार के तीन सदस्य हुए डिस्चार्ज, जानिए- हौंसले से कैसे जीत ली लड़ाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाई के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनकर मुझे झटका लगा और मेरी तबियत बिगड़ गई। मुझे लकवा का अटैक भी आ गया था। बाद में मेरी जांच कोरोना पॉजिटिव आई। मेरी पत्नी और मेरे 14 वर्षीय बेट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने पर तीनों को मेडिकल में भर्ती किया गया था। मंगलवार को बेटे को सबसे पहले डिस्चार्ज किया गया लेकिन मेरी हालत को देखते हुए वह मेरे और अपनी मां के डिस्चार्ज होने का इंतजार करता रहा। मेडिकल में न केवल कोरोना का बल्कि लकवे का भी उपचार किया गया और अब मैं काफी हद तक ठीक होकर अपने परिवार के साथ घर पहुंच गया हूं।
हौसले से लड़ी कोरोना की लड़ाई
कोरोना के साथ-साथ मेरे पति लकवा से भी लड़ रहे थे। मुझे पता था कि ऐसे में हौसला बनाए रखकर ही परिस्थिति का सामना किया जा सकता है। अगर मैं नर्वस होती तो पति को कैसे संभाल पाती। मैंने तय कर लिया था कि सिर्फ कोरोना नहीं पति को लकवे से भी मुक्त कराकर घर जाना है। पति की देखभाल के लिए मुझे उनके कमरे में ही शिफ्ट कर दिया गया था। बेटे को अलग कमरे में रखा गया था। मैंने इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने की पूरी कोशिश की। मेडिकल के डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ हमारी पूरी देखभाल ही नहीं करते बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाते थे। घर के अन्य सदस्य अब भी मेयो में भर्ती हैं। सिंधी युवा फोर्स और वीरेंद्र कुजरेजा ने भी काफी सहयोग किया।
सतरंजीपुरा जोन में दलालपुरा सील
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत दलालपुरा प्रभाग क्रमांक 21 में कोरोना पॉजिटिव पेशंट मिलने से अन्य संक्रमण का अन्य हिस्सों में फैलाव रोकने के दृष्टि से दलालपुरा परिसर सील किया गया है। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे एहतियात के तौर पर इस परिसर को सील करने के आदेश दिए। दलालपुरा प्रभाग की दक्षिण-पश्चिम सीमा मस्कासाथ चौक, उत्तर-पश्चित सीमा चकना चौक, उत्तर-पूर्व सीमा महाजन किराना, पूर्वी सीमा शिवश्क्ति इनक्लेव, दक्षिण-पूर्वी सीमा दहीबाजार पुल, दक्षिण सीमा रोकड़े बिल्डिंग दायरे में आने वाला क्षेत्र प्रतिबंधित घोषित किया गया है। इस परिसर में जाने-आने वाले सभी मार्ग आवागमन के लिए बंद कर दिए गए है। प्रतिबंधित क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवा में जुटे अधिकारी, कर्मचारी, अत्यावश्यक सेवा देने वाले निजी डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टोर्स कर्मचारी, पॅथालोजिस्ट, एंबुलेंस, पुलिस प्रशासन से पास जारी किए गए जीवनावश्यक सेवा देने वाले सप्लायर आदि को प्रवेश दिया जाएगा।
Created On :   15 April 2020 1:58 PM IST