तीन माह के बच्चे ने सुबह दम तोड़ा, सदमे से चंद घंटे भी नहीं जी पाए माता-पिता, दोनों फाँसी पर झूले 

Three-month-old child died in the morning, parents could not live for even a few hours in shock, both hang on hang
तीन माह के बच्चे ने सुबह दम तोड़ा, सदमे से चंद घंटे भी नहीं जी पाए माता-पिता, दोनों फाँसी पर झूले 
तीन माह के बच्चे ने सुबह दम तोड़ा, सदमे से चंद घंटे भी नहीं जी पाए माता-पिता, दोनों फाँसी पर झूले 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । केंट थाना क्षेत्र स्थित जैकआरआरसी मस्जिद लाइन में रहने वाले सैन्य कर्मी ने अपने 3 माह के बेटे की मौत से व्यथित होकर अपनी पत्नी के साथ फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम को सैन्य कर्मी द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबर पाकर सैन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे और केंट पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है। 
सूत्रों के अनुसार  जैकआरआरसी मस्जिद लाइन क्वार्टर में सैन्य कर्मी जितेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी श्रीमती सरवजीत कौर उम्र 32 वर्ष के साथ रहता था। शाम को दम्पति द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची। जाँच के दौरान पति चुनरी का फँदा बनाकर लटका हुआ था, वहीं पत्नी के गले से फँदा छूट जाने से वह पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी मिली। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि सुबह उनके 3 माह के बेटे की मौत हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार के करने के बाद क्वार्टर में दम्पति अकेले थे।  
एक बेटे की पहली भी मौत 7 पुलिस की शुरुआती छानबीन में पता चला है कि दंपति को एक पुत्र पहले भी हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। इस वजह से ही दोनों पति-पत्नी काफी व्यथित रहते थे। हाल फिलहाल के इस हादसे में पति-पत्नी को और कमजोर कर दिया था। संभवत: इसी के चलते सैन्य कर्मी और उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है। पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। 
पड़ोसी ने फंदे पर झूलते देखा
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में पड़ोसी ने बताया कि बेटे की मौत होने के बाद दोपहर में डेढ़ बजे वे जितेंद्र के घर खाना देकर आए थे। शाम को साढ़े 6 बजे जब वे चाय देने पहुँचे तो जितेंद्र व उसकी पत्नी मृत अवस्था में नजर आए जिसके बाद उन्होंने तत्काल सैन्य अधिकारियों को सूचना दी थी। 
सुसाइड नोट बरामद हुआ पुलिस के अनुसार जाँच के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें लिखा है कि दोनों का शव उसकी माँ को न देकर ससुराल वालों को दिया जाए। जितेंद्र मूलत: जम्मू का रहने वाला था और उसकी पत्नी अमृतसर अंबाला की होना बताया जा रहा है। 
इनका कहना है
प्रारंभिक जाँच में यह संभावना नजर आ रही है कि सैन्य कर्मी जितेंद्र व उसकी पत्नी अपने 3 माह के बेटे की मौत से दुखी थी और इसी के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है। 
विजय तिवारी, टीआई केंट
 

Created On :   24 April 2020 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story