- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- नक्सलियों के मददगार तीन आरोपी...
नक्सलियों के मददगार तीन आरोपी गिरफ्तार, सामग्री और रुपये लेकर जा रहे थे छत्तीसगढ़
डिजिटल डेस्क मंडला/मवई। मंडला जिले में नक्सल मूवमेंट बढ़ रहा है। यहां छग से सटे वनांचल मवई में नक्सली पैठ जमाने का प्रयास कर रहे है। शनिवार की शाम मवई पुलिस ने नक्सलियों के तीन मददगार गिरफ्तार किये है। इसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायायल में पेश किया गया है। जहां से जेल भेज दिया गया है।
इनको किया गिरफ्तार-
बताया गया है कि शनिवार की शाम करीब 6 बजे मवई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नक्सली की मददगार तीन युवक नक्सलियों को खाने की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जा रहे है। खान पान एवं अन्य उपयोगी दाल, चावल, तेल, शक्कर चाय, रस्सी, टार्च के बैटरी, हल्दी मिर्च नमक नक्सलियों से पैसा लेकर दलदली छत्तीसगढ़ जाकर देंगे। पुलिस ने तीनों मददगार देवसिंह पिता करेलाल बैगा 18 वर्ष निवासी ओरा घुघरा, प्रेमसिंह पिता सुखराम बैगा 19 वर्ष निवासी ओराघुघरा, लक्ष्मण पिता संतोष पंद्रो 18 वर्ष निवासी सठिया के कब्जे से 5 हजार रूपये की सामग्री और 1 हजार रुपये नगद बरामद किया है। जिनके विरुद्ध थाना मवई में अपराध क्रमांक 053/19 धारा 13(2) विधिविरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यालय पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम,उप निरीक्षक जीएस महोबिया और आरक्षक शामिल रहे।
Created On :   6 Oct 2019 9:48 PM IST