नाले में बहने से आरक्षक सहित तीन लोगों की मौत -किंदरई थाना के केदारपुर की घटना 

नाले में बहने से आरक्षक सहित तीन लोगों की मौत -किंदरई थाना के केदारपुर की घटना 

डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी जिले के किंदरई  थाना के केदारपुर गांव में देर रात नाले में पानी के उफान की चपेट में आकर एक पुलिस  आरक्षक समेत दो ग्रामीणों की मौत हो गई। तीनों के शव दूसरे दिन घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर मिले। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

 

 

 

Created On :   28 Sept 2019 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story