अवैध रूप से चल रहे तीन पेट्रोल पम्प किये गये सील

Three petrol pump seals running illegally
अवैध रूप से चल रहे तीन पेट्रोल पम्प किये गये सील
अवैध रूप से चल रहे तीन पेट्रोल पम्प किये गये सील

डिजिटल डेस्क पन्ना। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा आज छापामार कार्यवाही करते हुये पन्ना जिले में अवैध रूप से चल रहे तीन पेट्रोलपम्पो को सील करते हुये पेट्रोलपम्प संचालको के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है । जिला आपूर्ति अधिकारी आर.के.श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्यवाही सील किये गये पेट्रोलपम्पो के संचालको द्वारा जारी की गयी अनुज्ञप्ति अवधि समाप्त हो जाने के बाद पेट्रोल पम्पो के संचालन संबंधी नवीनीकरण की कार्यवाही नही किये जाने की जानकारी सामने आने के बाद की गयी है। 
आपूर्ति विभाग के अधिकारियो द्वारा आज जिन तीन पेट्रोल पम्पो को सील किया गया है । उनमें अमानगंज स्थित किसान सर्विस स्टेशन, अमानगंज समीपी ओमसाई गोपाल फ्यूल पेट्रोलपम्प तथा ककरहटी स्थित जोगी बाबा पेट्रोल पम्प शामिल है। पूरी कार्यवाही को लेकर जो जानकारी सामने आयी है उस जानकारी के मुताबिक अमानगंज में किसान सेवा केन्द्र के संचालक प्रमोद श्रीवास्तव तथा पिपरवाह स्थित जोगी बाबा पेट्रोल पम्प के संचालक दीपक शर्मा, ओमसाई गोपाल फ्यूल पिपरवाह के संचालक श्रीमती उर्मिला मोदी द्वारा अपने पेट्रोल पम्पो के नवीनीकरण की कार्यवाही नही करवाई थी और उनके द्वारा अवैध रूप से अपने पेट्रोल पम्पो का नियमित रूप से संचालन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी सामने आने के बाद आज जिला आपूर्ति अधिकारी के निर्देशन में आपूर्ति विभाग की टीमो द्वारा पेट्रोल पम्पो का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण में उक्त तीनो पेट्रोल पम्प अवैध रूप से संचालित पाये गये। पेट्रोल पम्पो के अवैध रूप से संचालित पाये जाने पर नियमानुसार पंचनामा तथा अन्य कार्यवाही करते हुये आपूर्ति विभाग के अधिकारियो द्वारा पेट्रोल पम्पो को सील करते हुये प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की गयी है आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने बताया कि अवैध रूप से पेट्रोल पम्प के संचालन पर संबंधित पेट्रोल पम्पो के प्रोप्राईटरो के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये कार्यवाही की जा रही है। 
 

Created On :   25 Jan 2020 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story