दीक्षांत समारोह में गोल्ड-मेडल से सम्मानित होगी पन्ना की तीन होनहार बेटियाँ

Three promising daughters of Panna will be honored with gold medal in the convocation
दीक्षांत समारोह में गोल्ड-मेडल से सम्मानित होगी पन्ना की तीन होनहार बेटियाँ
पन्ना दीक्षांत समारोह में गोल्ड-मेडल से सम्मानित होगी पन्ना की तीन होनहार बेटियाँ

 डिजिटल डेस्क,  पन्ना। महाराजा छत्रसाल बुुदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर का प्रथम दीक्षांत समारोह दिनांक १६ मार्च २०२२ दिन बुधवार को पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम छतरपुर में आयोजित हो रहा है। विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में वर्ष २०१६-१७ से वर्ष २०२०-२१ तक स्नाकोत्तर कक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा। दीक्षांत समारोह प्रदेश के राज्यपाल  कुलाधिपति विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथ्यि में संपन्न होगा। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से पन्ना के शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय से अध्ययन कर चुकी अपने विषय में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नाकोत्तर परीक्षा प्रथम स्थान पर रही तीन छात्राओं को गोल्ड मेडल प्राप्त होने का सौभाग्य मिलेगा। विश्वविद्यालय के कार्य क्षेत्र मेेंं पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, सागर जिले शामिल है। पन्ना के छत्रसाल महाविद्यालय में अध्ययन कर चुकी जिन तीन छात्राओं को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल उपाधि के लिये अमंत्रित किया गया है। उनके संबंध में छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिशंकर शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा  वर्ष २०१७ महाविद्यालय गणित संकाय में अध्ययन करने वाली छात्रा प्रिया मिश्रा ने एम.एस.सी.गणित संंकाय में कुल ११०० अंको में से ७८८ अंक अर्जित करते हुये विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रिया अजयगढ़ निवासी राजकुमार, छवि मिश्रा की पुत्री है इसी तरह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष २०१९ में रसायन शास्त्र संकाय में अध्ययन करने वाली छात्रा शिवांशी साहू ने एम.एस.सी. रसायन शास्त्र संकाय में कुल १५०० अंको में से ११९५ अंक अर्जित करते हुये विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा शिवांशी पन्ना नगर की निवासी अरविन्द कुमार साहू  व श्रीमती लक्ष्मी साहू की पुत्री है। महाविद्यालय में इतिहास संकाय में अध्ययन कर चुकी छात्रा सुभ्रदा मण्डल ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वर्ष २०२१ की परीक्षा में एम.ए. इतिहास संकाय में कुल ९०० अंको में से ७१२ अंक प्राप्त करते हुये विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालयों की छात्राओं को प्राप्त होने जा रही उपलब्धि पर सेवानिवृत्त प्राचार्य ए.के. खरे, गणित संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. पी.पी. मिश्रा, रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. मनोरमा गुप्ता, इतिहास संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. ऊषा मिश्रा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं द्वारा बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।

Created On :   8 March 2022 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story