स्कूलों में होगा जिम, स्वीमिंग पुल, जिले में जुलाई से खुलेंगे तीन स्कूल, परिवहन से लेकर हर सुविधा रहेगी मुफ्त।

Three schools will open in the district from July, every facility will be free from transport.
स्कूलों में होगा जिम, स्वीमिंग पुल, जिले में जुलाई से खुलेंगे तीन स्कूल, परिवहन से लेकर हर सुविधा रहेगी मुफ्त।
टैक्नालॉजी की मिलेगी शिक्षा स्कूलों में होगा जिम, स्वीमिंग पुल, जिले में जुलाई से खुलेंगे तीन स्कूल, परिवहन से लेकर हर सुविधा रहेगी मुफ्त।

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले के आठ विकासखंडों में से तीन में सीएम राइज स्कूलों का संचालन नए शिक्षण सत्र एक जुलाई से हो इसके लिए जिला प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। कक्षा पहली से बारहवीं तक संचालित होने वाले इन सीएम राइज स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक बच्चों को निशुल्क गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिए जाने की योजना है।

महानगरों में बड़े निजी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं की तरह ही सीएम राइज स्कूलों की संकल्पना पर काम किया जा रहा है। जिले में यूं तो प्रदेश सरकार द्वारा हर विकासखंड में सीएम राइज स्कूल खोलने की योजना बनाई है। इसके तहत पहले चरण में सभी विकासखंडों में ये स्कूल खोले जाने थे लेकिन पिछले माह सरकार ने प्रदेश स्तर पर संख्या को घटा दिया। जिले में शिक्षा विभाग के अंर्तगत दो स्कूल केवलारी और डूंडासिवनी में खोले जाने हैं। वही अजाक विभाग अंर्तगत एक स्कूल छपारा में खोला जाना है। शिक्षा विभाग द्वारा सभी विकासखंड मुख्यालयों और अजाक विभाग द्वारा छह स्कूल छपारा, धूमा, घंसौर, धनौरा, मुर्दहाई और सुकतरा में खोले जाने की योजना है।

पुराने स्कूलों में ही होगी शुरुआत-

ये स्कूल इसी सत्र से शुरू किए जाने हैं ऐसे में नए भवनों का निर्माण संभव नहीं था। इसे देखते हुए ही पहले से संचालित स्कूलों की इमारतों में ही सीएम राइज की कक्षाओं का संचालन किया जाना तय हुआ है। इसके लिए भवनों की आकर्षक साज-सज्जा कराई जा रही है। शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक स्कूल के लिए पांच-पांच लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जबकि अजाक में राशि के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

भवनों का हुआ रंगरोगन-

सीएम राइज स्कूल संचालन के लिए तीनों स्थानों पर पूर्व से संचालित जिन स्कूल भवनों का चयन किया गया है उनका रंगरोगन कराया गया है। ताकि यहां आने वाले बच्चों को नए माहौल का अहसास हो सके। स्कूल की बाहरी से लेकर आंतरिक दीवारों की पुताई कराई गई है। कक्षाओं को आकर्षक लुक देने के लिए चित्रकारी आदि का सहारा लिया जा रहा है।

शिक्षकों के परिणाम घोषित, साक्षात्कार जल्द-

सीएम राइज स्कूलों में अध्यापन के लिए करीब दो माह पूर्व परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें जिला समेत अन्य जिलों के शिक्षकों, अध्यापकों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा का परिणाम भी बीते मार्च में घोषित किया जा चुका है। इन सभी पात्रों का साक्षात्कार जल्द आयोजित किए जाने की तैयारी है। इसके बाद प्रवेशित छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर इनका चयन पांचों विकासखंड के सीएम राइज स्कूलों के लिए किया जाएगा। फिलहाल शासन ने बच्चों के प्रवेश को लेकर कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है। निर्देश सिर्फ इतने हैं कि जिन शाला भवनों में इन सीएम राइज स्कूलों का संचालन किया जाएगा उन्हीं में से बच्चों का चयन किया जाए।
 

Created On :   16 April 2022 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story