- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Udgir
- /
- लाली खुर्द के बांध में डूबकर तीन...
लाली खुर्द के बांध में डूबकर तीन छात्रों की मौत
By - Bhaskar Hindi |27 May 2022 1:52 PM IST
हादसा लाली खुर्द के बांध में डूबकर तीन छात्रों की मौत
डिजिटल डेस्क, उदगीर। जलकोट तालुका के लाली खुर्द बांध में दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में आए तीन छात्रों की बांध में डूबकर मौत हुई है। जिनमें दो सगे भाई और अन्य एक छात्र है। इलाके में 27 मई की शादी थी, इस दौरान समारेह में शामिल होने एकनाथ हनमंत तेलंग उम्र 15 साल रहवासी उदगीर और संगमेश्वर बंडू तेलंग उम्र 13 साल सहित उसका भाई चीमा बंडू तेलंग उम्र 15 साल रहवासी रा चिमेगांव, तीनो सुबह 11बजे बांध के बानी में तैरने उतरे थे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न होने से तीनो की डूबकर मौत हो गई। उदगीर के अग्निशमन दल ने तीनो के शव बांध से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए जलकोट के सरकारी अस्पताल में भेज दिए हैं।
Created On :   27 May 2022 7:21 PM IST
Next Story