- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाईपास में टकराए तीन ट्रक, एक की...
बाईपास में टकराए तीन ट्रक, एक की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क,रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास में तीन ट्रक आपस में टकराए हैं। यह हादसा बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे का बताया जा रहा है। एनएच-३० पर स्थित किटवरिया बाईपास में हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक चालक को इलाज के लिए बनारस ले जाया गया है।
ढाबा से आगे बढ़ते ही हादसा
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक ट्रक किटवरिया बाईपास पर स्थित ढाबा से बेला की ओर जाने के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक इससे टकरा गया।
तेज रफ्तार में आया तीसरा ट्रक
इन दो ट्रकों की भिडंत के बाद चालक अभी निकल भी नहीं पाए थे कि सीमेन्ट से लोड तीसरा ट्रक तेज रफ्तार के साथ आया और वह भी टकरा गया। इस ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
ये हुए घायल
इस हादसे में ट्रक चालक संजय कुमार निवासी, राम बहादुर सिंह निवासी मिर्जापुर एवं विनोद कुमार केवट घायल हुए है। बताते है कि रामबहादुर तीसरे ट्रक का चालक है, जिसे गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए एसजीएमएच से बनारस ले गए हैं।
Created On :   24 March 2022 3:25 PM IST