मौत का कुआं : पानी की मोटर सुधारने एक-एक कर उतरे तीन युवक, जहरीली गैस से घुटा दम

Three youths dead in the well due to leakage of poisonous gas
मौत का कुआं : पानी की मोटर सुधारने एक-एक कर उतरे तीन युवक, जहरीली गैस से घुटा दम
मौत का कुआं : पानी की मोटर सुधारने एक-एक कर उतरे तीन युवक, जहरीली गैस से घुटा दम

डिजिटल डेस्क, आसिफबाद। कोटाला मंडल के मुत्तमपेट गांव स्थित कुएं में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कुएं की मोटर से पानी नहीं आ रहा था, जिस कारण राकेश कुएं के भीतर उतर कर मोटर ठीक करने लगा। लेकिन अंदर पानी नहीं होने के कारण वो गिर गया, जहरीली गैस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

बहुत देर तक राकेश जब बाहर नहीं निकला, तो महेश कुएं में उतर गया और उसकी भी जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। जब दोनो नहीं लौटे तो श्रीनिवास भी कुएं में उतर गया और उसकी भी जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। परिवार वालों को पता चला तो उनके पैरों से जमीन निकल गई। गांव में मातम छा गया।

कुछ लोगों ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए मुर्गी को रस्सी से बांधकर कुएं में डाला, थोड़ी देर में मुर्गी की भी जहरीली गैस के कारण मौत हो गई, जिससे पता चलता है कि तीनों युवकों की मौत कुएं में जहरीली गैस के कारण हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव बाहर निकाले। पोस्टमार्टम के लिए तीनों के शव भेजे गए।

Created On :   10 July 2019 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story