बाइक अनियंत्रित हो जाने से तीन युवक गिरे, एक की हालत गंभीर

Three youths fell due to bike becoming uncontrolled, ones condition is critical
बाइक अनियंत्रित हो जाने से तीन युवक गिरे, एक की हालत गंभीर
पन्ना बाइक अनियंत्रित हो जाने से तीन युवक गिरे, एक की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क  पन्ना। रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मनगवां चकरा घाट के पास बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर गिर गए। जिसमें एक युवक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही दो युवकों की हालत ठीक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि कटनी से ग्राम ताखोरी के पास आयुष्मान कार्ड लेने जा रहे जगदीश सिंह पिता जालम सिंह ग्राम जनगना ज्ञाबार उमरिया तहसील शाहनगर, शिवपाल सिंह पिता कंचन सिंह एवं नीरज ठाकुर पिता जगदीश ठाकुर ग्राम वसधा तहसील रीठी उम्र 17 वर्ष घायल हो गए। उक्त तीनों युवकों को डायल १०० के पायलट आबिद खान एवं आरक्षक बालमुकुंद पटेल द्वारा वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया। जिसमें जगदीश एवं नीरज ठाकुर को मामूली चोटें आने पर डॉक्टर एम.एल. चौधरी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। वही शिवपाल सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत कटनी के लिए रेफर किया गया।  


 

Created On :   23 Feb 2022 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story