आरटीई में आनलाईन प्रक्रिया से छात्रों को अशासकीय विद्यालय में मिलेगा प्रवेश

Through online process in RTE, students will get admission in private school
आरटीई में आनलाईन प्रक्रिया से छात्रों को अशासकीय विद्यालय में मिलेगा प्रवेश
पन्ना आरटीई में आनलाईन प्रक्रिया से छात्रों को अशासकीय विद्यालय में मिलेगा प्रवेश

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अतंर्गत अशासकीय विद्यालयों में गरीब रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के तथा वंचित समुदाय अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारो तथा कोविड में अनाथ हुए ६ से १४ आयु वर्ग के बच्चो को विद्यालय की प्रारंभिक कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा। आरीटीई के अंतर्गत अशासकीय विद्यालय में प्रांरंभिक कक्षा में २५ प्रतिशत बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। आरटीई के तहत शैक्षणिक सत्र २०२२-२३ में प्रवेश को लेकर आन लाईन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि छात्रों के प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन होगें। आवेदन का प्रारूप आरटीई पोर्टल पर उपलब्ध है। एक आवेदक छात्र का एक ही आनलाईन आवेदन भर सकता है आवेदन फाार्म में आवेदन करते समय आवेदक छात्र को स्कूलों का नाम प्राथमिकता क्रम में दर्ज करना होगा। आवेदन फार्म के साथ आरक्षित कोटा से संबंधित दस्तावेज स्कैन कर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाये। आवेदकर्ता को निर्धारित समय पर सत्यापन करना होगा अन्यथा आवेदन स्वयं निरस्त हो जायेगा। आवेदनकर्ता आवेदन पोर्टल से जनरेट पावती को अपने पास सुरक्षित रखे।

आनलाईन आवेदनों के पश्चात पालक सत्यापन हेतु जन शिक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर सत्यापन प्रपत्र पर दो प्रति मूल दस्तावेज एवं आन लाईन पावती से सत्यापन करायें। सत्यापन के समय पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा इसलिए सत्यापन के समय मोबाइल ले जाना अनिवार्य है। सत्यापर अधिकारी द्वारा मोबाइल ऐप पर अपनी यूनिक आईडी पासवर्ड से लॉगिन की कार्यवाही कर आवेदन में अंकित विवरण दर्ज किया जायेगा। यदि सत्यापन अधिकारी से किसी प्रवेशार्थी के दस्तावेज आन लाईन उपरांत पात्र नही पाता तो उसे अपात्र होने का कारण मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज करना होगा। सत्यापन अधिकारी सत्यापन प्रपत्र पर हस्ताक्षर करके बीआरसी कार्यालय में जमा करेगें जोकि सुरक्षित रहेगा। पात्र पायेगे गए आवेदको को ही आनलाईन लाटरी प्रक्रिया में सम्मलित किया जायेगा। लाटरी प्रक्रिया उपरांत स्कूल की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। चयनित छात्र समय सीमा में आवेदन की प्रति समस्त मूल दस्तावेज दो पासपोर्ट फोटोग्राफ लेकर आवंटित स्कूल में उपस्थिति दर्ज करायेगें। संबंधित विद्यालय उपस्थिति दिवस पर अपने यूजर नेम एवं पासवर्ड से बच्चे की मोबाइल ऐप पर फोटो लेकर एडमीशन की रिर्पोटिग करेगे। आवंटित बच्चे को प्रवेश देने से यदि स्कूल द्वारा प्रवेध देने से मना किया जाता है तो संबंधित स्कूल के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। 

 

Created On :   21 Jun 2022 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story