- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टिकट चैकिंग अब टीसी नहीं एसीएम और...
टिकट चैकिंग अब टीसी नहीं एसीएम और प्वाइंट्समैन करेंगे
रेलवे में नए-नए फरमान जारी होने से स्टाफ परेशान, छोटे स्टेशनों के चैकिंग स्टाफ के पदों को खत्म करने की तैयारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे में रोज-रोज नए फरमान जारी होने से स्टाफ की परेशानी बढ़ रही है। रेलवे बोर्ड के निर्देश मिलने के बाद पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय ने नया आदेश जारी कर सभी को हैरान कर दिया है कि आने वाले िदनों में यात्रियों की टिकट चैकिंग टीसी नहीं असिस्टेंट स्टेशन मास्टर या फिर प्वाइंट्समैन करेंगे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पमरे मुख्यालय की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि बड़े स्टेशनों पर चैकिंग स्टाफ की रेल टिकट चैक करने की जिम्मेदारी तो रहेगी लेकिन रोडसाइड यानि बड़े स्टेशनों के पास के जैसे सिहोरा, सतना, मैहर, नरसिंहपुर आदि स्टेशनों पर यात्रियों की टिकट चैक करने का काम अब असिस्टेंट स्टेशन मास्टर या फिर प्वांइट्समैन करेंगे। इस फरमान को लेकर रेलवे में कई तरह की चर्चाएँ शुरु हो गईं हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि रेल परिचालन का काम एएसएम या प्वांइट्समैन के हवाले है। ऐसे में अगर वो यात्रियों की टिकट चैकिंग करेंगे तो ट्रेनों का परिचालन कैसे होगा। माना जा रहा है कि कोरोना महामारी की आड़ में रेलवे में कॉस्ट कटिंग के नाम पर छंटनी की रणनीति तय की गई है जिसमें सरकार छोटे यानि रोडसाइड स्टेशनों पर पहले से काम कर रहे चैकिंग स्टाफ के पद वहाँ से खत्म कर उन्हें बड़े स्टेशनों पर ले आएगी जिससे उन्हें नई भर्तियाँ नहीं करनी पड़ेगी। जबकि सरकार लाखों रोजगार देने का सपना युवाओं को दिखा रही है। कॉस्ट कटिंग के नाम पर की जा रही छंटनी का विरोध करते हुए वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा का कहना है कि एएसएम-प्वांइट्समैन से टिकट चैकिंग कराने का प्रस्ताव रेल संरक्षा के खिलाफ है। टिकट चैकिंग स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए एलडीसीई ओपन टू ऑल करके तत्काल भर्ती की जा सकती है।
Created On :   25 April 2020 2:20 PM IST