- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बाघ ने चरवाहा व गश्ती कर्मचारी पर...
बाघ ने चरवाहा व गश्ती कर्मचारी पर किया हमला , दोनों गंभीर रूप से घायल
डिजिटल डेस्क उमरिया । यहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र खितौली रेंज में बाघ ने दो युवकों को घायल कर दिया । घायलों में एक मनोज पार्क में सुरक्षा श्रमिक है जो प्रतिदिन की तरह सुरक्षा गस्त पर था । जबकि दूसरा युवक चरवाहा है । गढ़पुरी निवासी चरवाहा अर्जुन पिता लल्ला यादव उम्र 46 वर्ष को उस समय ने घायल कर दिया जब वह जंगल में अपने मवेशी चरा रहा था । इस संबंध में बताया गया है कि बी टी आर गढ़पुरी बीट में पैदल गस्ती कर रहे मनोज कुमार पिता मुलई यादव गढ़पुरी निवासी अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे । बड़ी घास के बीच में से सुबह 9:30बजे से जंगल से गुजरते समय छुपे हुए बाघ ने दाहिने साइड से आकर हमला कर दिया और चेहरे और छाती में भी दाहिने हाथ की कुहनी कोअपने जबड़े से पकड़ कर पटक दिया । जिससे गंभीर चोट पहुंची । उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया । घटना के संबंध में बताया जाता है जंगल गस्ती में दल पैदल बात करते हुए चल रहे थे उसी समय हमला हुआ और मौके पर जो साथी कर्मी थे उन्होंने गजराज सिंह डिप्टी को सूचना देकर वाहन मंगवाया और बाद में जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया मौके पर 1000 की तात्कालिक सहायता भी दी गई मरीज के शरीर में काफी जख्म गहरे हैं इसलिए हालत गंभीर बनी है ।
Created On :   18 Aug 2021 2:00 PM IST