- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाघ का सिर का सिर काटने वाले आरोपी...
बाघ का सिर का सिर काटने वाले आरोपी गिरफ्तार - एसटीएफ को पार्क प्रबंधन करेगा पुरस्कृत
डिजिटल डेस्क पन्ना । पन्ना नेशनल पार्क में बाघ का सिर काटने वाले तीन आरोपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के पलकौहां गांव के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में घनश्याम पिता रामस्वरूप कुशवाहा उर्फ डॉक्टर, अच्छे लाल पिता भूरा और नत्थू निवासी ग्राम पलकोहा थाना बमीठा शामिल हैं। इन तीनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को सौंपा गया है।
उप वन संरक्षक वन्य प्राणी भोपाल द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि टास्क फोर्स के जिन सदस्यों ने मामले का खुलासा किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। दरअसल पन्ना नेशनल पार्क में केन नदी में एक बाघ का शव मिला था। इस शव का सिर व अन्य अंग गायब थे। प्रथम दृष्टया स्पष्ट हो रहा था कि बाघ का सिर व अंग धारदार हथियार से काटे गए हैं। भोपाल से गुरुवार को जारी प्रेस नोट में बताया गया कि स्पेशल टास्क फोर्स वन्य प्राणी के द्वारा पीटीआर द्वारा दर्ज अपराधिक प्रकरण क्रमांक 561/22 दिनांक 9 अगस्त 2020 की जांच के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई। 30 सितंबर को ग्राम पलकोहां थाना बमीठा के तीन लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बाघ के अंगों को काटने के बाद पकड़े जाने के डर से केन नदी में फेंक दिया था। उक्त आरोपियों के द्वारा बाघ के अंगों को काटकर जहां जमीन में दबा दिया था, उक्त स्थल से भी कुछ अवशेष जब्त किए गए हैं।
इनका कहना है
केन नदी में सिर कटे बाघ का जो शव पाया गया था, उस पूरे मामले की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दो बाघों के बीच आपसी संघर्ष में घायल होकर बाघ के नदी में गिर जाने की वजह से मौत हो गई थी। मृत बाघ के नदी में बह रहे शव को आरोपियों द्वारा किनारे करते हुए उसका सिर तथा संवेदनशील अंग काट लिए गए थे। तथा सिर कटे मृत बाघ के शव को नदी में फेंक दिया गया था, जिसे नदी में बहते हुए देखे जाने के बाद बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से धारदार हथियार से सिर तथा संवेदनशील अंग काटे जाने की जानकारी सामने आने के बाद प्रकरण की जांच एसटीएफ टीम द्वारा की गई और जिन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी एसटीएफ टीम द्वारा की गई है।
-उत्तम कुमार क्षेत्र संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व
Created On :   2 Oct 2020 3:47 PM IST