तीन माह बाद पकड़ में आए बाघ के शिकारी - शव को जमीन में गाड़ दिया था

Tiger hunters caught after three months
तीन माह बाद पकड़ में आए बाघ के शिकारी - शव को जमीन में गाड़ दिया था
तीन माह बाद पकड़ में आए बाघ के शिकारी - शव को जमीन में गाड़ दिया था

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के सरसी गांव के तीन शिकारी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों ने करीब तीन माह पहले करंट लगाकर बाघ का शिकार किया था और शव को जमीन में गाड़ दिया था। जब शव पूरी तरह से सड़ गया तो दांत, नाखून और हड्डियों को निकालकर बेचने की तैयारी में थे। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने 5नवंबर को आरोपियों को बाघ के अवयव के साथ गिरफ्तार किया है।  वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोपियों के पास से बरामद अवयवों में बाघ के सामने के चार दांत,10 नाखून, मूंछ के बाल और शरीर के सभी हड्डियां शामिल हैं। टीम ने आरोपियों को लेकर उस स्थान की खुदाई भी करवाई, जहां बाघ को गाड़ा गया था। खुदाई के दौरान शरीर और खाल सड़ी हुई अवस्था में मिली है। 
डब्ल्यूसीसीबी ही करेगी मामले में आगे की जांच 
  संयुक्त टीम ने 5 नवंबर को आरोपियों की धरपकड़ की और रात में ही दस्तावेज तैयार किए गए। पकड़े गए आरोपियों में संतोष चौधरी पिता राम खेलावन चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चोरमरा, विनोद चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सरसी और रघुवीर चौधरी पिता रतन चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सरसी जिला शहडोल शामिल हैं। मामले में आगे की जांच भी वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल (डब्ल्यूसीसीबी) द्वारा की जा रही है।

Created On :   7 Nov 2020 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story