बाघ ने शावक को उतारा मौत के घाट  - कान्हा के सरही परिक्षेत्र की घटना 

Tiger kills cub to death - incident in the border area of Kanha
बाघ ने शावक को उतारा मौत के घाट  - कान्हा के सरही परिक्षेत्र की घटना 
बाघ ने शावक को उतारा मौत के घाट  - कान्हा के सरही परिक्षेत्र की घटना 

डिजिटल डेस्क मंडला। कान्हा नेशनल पार्क के सरही परिक्षेत्र की रोंदा बीट में शावक की मौत हो गई है। शावक को बाघ ने  मौत के घाट उतारा है। समाचार लिखे जाने तक शावक के शव के पास बाघ डेरा डाले हुए था ,जिसके कारण मृत शावक का पीएम नही हो सका है।
 शावक का अंतिम संस्कार किया जाएगा
जानकारी के मुताबिक 4 नवम्बर की रात्रि कान्हा के सरही परिक्षेत्र की रोंदा बीट में शावक का शव गश्ती दल को मिला है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों केा दी गई। जिसके बाद मोके पर उपसंचालक कान्हा अंजना सुचिता र्तिकी और दल मौके पर पहुंचा। मृत मेल शावक की उम्र करीब 1 वर्ष है। नर बाघ ने शावक को मारा है। घटना 3 नबम्वर की है। बाघ ने शावक को मारने के बाद आधा शव खा चुका है। इसके बाद भी शावक के शव के पास डेरा डाले है।  मृत शावक के पास उसकी मां बाघिन भी है। बाघ के जाने के बाद कान्हा प्रबंधन के द्वारा बचे शव का पीएम कराया जाएगा और अंतिम संस्कार करेगे। शावक की मौत बाघ के हमले से हुई है। इसकी पुष्टि फुटेज से भी हो चुकी है।
 

Created On :   5 Nov 2019 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story