आखिरकार पकड़ में आई खूंखार बाघिन, लोगों ने ली राहत की सांस

Tiger Reserve and Wildlife team caught Tigress in Katni, Barhi
आखिरकार पकड़ में आई खूंखार बाघिन, लोगों ने ली राहत की सांस
आखिरकार पकड़ में आई खूंखार बाघिन, लोगों ने ली राहत की सांस

डिजिटल डेस्क, कटनी/ बरही। पिछले 1 महीने से आतंक का पर्याय बने बाघ परिवार की मुखिया बाघिन को वन विभाग और टाइगर रिजर्व की टीम ने आखिरकार सोमवार को पकड़ लिया। गौरतलब है कि बाघिन द्वारा 3 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद टीम ने यह सफलता हासिल की है। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही टीम ने बाघिन के 2 शावकों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि बाघिन लगातार रेस्क्यू टीम को चकमा दे रही थी। आज शाय यह आंख मिचौली का खेल खत्म हुआ।

कुआं मचमचा रेंज के बीट क्रमांक 415 में बाघिन को इनक्लोजर (बेहोसी का इंजेक्शन) दिया गया। इसके साथ ही गांव के लोगों और वन विभाग ने राहत की सांस ली। बाघिन को बांधवगढ शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से बाघिन को पकड़ने के प्रयास आज सफल हुए। इस पूरी कार्रवाई में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर मृदुल पाठक , डीएफओ अजय पाठक, रेंजर विजेंदर सिंह, सीमा मरावी, मरकाम, एसडीओ नेशनल पार्क, डॉक्टर नितिन गुप्ता, रामसुजान मिश्रा, पंकज त्रिवेदी सहित वाइल्ड लाइफ, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, एवं कटनी वन विभाग का योगदान रहा।

Created On :   24 April 2018 12:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story