- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जयसिंहनगर के जंगल में दिखा बाघ,...
जयसिंहनगर के जंगल में दिखा बाघ, भालू को किल किया - बनसुकली सर्किल की घटना, आसपास के इलाकों में दहशत
डिजिटल डेस्क शहडोल । जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के बनसुकली सर्किल में बाघ ने एक गाय का शिकार किया है। इस दौरान एक भालू के बच्चे को भी किल किया है। रविवार दोपहर घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। प्रोटोकॉल के तहत भालू का अंतिम संस्कार किया गया है।
बताया जाता है कि संजय गांधी टाइगर रिवर्ज के बाघों को मूवमेंट इस क्षेत्र में बना रहता है। चूंकि यह इलाका टाइगर रिजर्व का टेरीटोरियल जंगल है, इसलिए यहां बाघों का विचरण बना रहता है। इसके अलावा इस क्षेत्र में भालू भी पाए जाते हैं। रविवार को जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र अमझोर के बनसुकली सर्किल के कक्ष क्रमांक 441 में बाघ ने जहां एक गाय का शिकार किया है। वहीं एक भालू के बच्चे को किल किया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघ ने भालू के पेट और पैर के पास पंजा मारा है, जिससे उसकी मौत हो गई।
रिहायशी इलाकों के पास बाघों का मूवमेंट
क्षेत्र में रिहायशी इलाकों के पास पिछले कुछ दिनों से बाघों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। इससे पहले वन परिक्षेत्र ब्यौहारी के ग्राम सरवाही में तीन दिनों तक बाघ को लेकर ग्रामीण परेशान थे। बाघ यहां के खेतों में घुस आता था। स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाघ को टेरीटोरियल के जंगल में खदेड़ा। अब जयसिंहनगर क्षेत्र में बाघ देखा गया है। वन विभाग की टीम ने इस इलाके में ट्रैप कैमरा लगा दिया है, ताकि आगे की गतिविधियों का पता चलता रहे। वहीं आसपास के ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया गया है।
Created On :   25 Aug 2020 3:41 PM IST