कान्हा से वन विहार भोपाल भेजा टाइगर - सारणी से पकड़कर लाया गया था

Tiger sent from Kanha to Van Vihar Bhopal - was brought from the table and brought
कान्हा से वन विहार भोपाल भेजा टाइगर - सारणी से पकड़कर लाया गया था
कान्हा से वन विहार भोपाल भेजा टाइगर - सारणी से पकड़कर लाया गया था

 डिजिटल डेस्क मंडला।कान्हा नेशनल पार्क से वन विहार टाइगर भेजा गया है। शाम करीब चार बजे घोरेला बाड़े से भोपाल वन विहार के लिए टाइगर रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक बैतूल के सारणी से 2019 में पकड़े गये टाइगर को कान्हा के घोरेला बाड़े में रखा गया था। फिर इसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेज दिया गया लेकिन यहां से निकलकर टाइगर बैतूल पहुंच गया। जिसके बाद टाइगर को करीब एक साल तक कान्हा के घोरेला बाड़े में रखा गया। यहां देखरेख होती रही। कल पांच जून शाम चार बजे कान्हा से वन विहार भोपाल के लिए रवाना किया गया है। यह कार्यवाही एल. कृष्णमूर्ति, क्षेत्र संचालक, के मार्गदर्शन में  डॉ. अखिलेष मिश्र, डॉ. संदीप अग्रवाल, सुश्री अंजना सुचिता तिर्की उप संचालक,  एसके खरे, सहा. संचालक, क्रांती झारिया परिक्षेत्र अधिकारी मुक्की एवं अन्य अमले की मौजूदगी में की गई।

Created On :   6 Jun 2020 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story