- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- पर्यटकों से भरी जिप्सी के सामने बैठ...
पर्यटकों से भरी जिप्सी के सामने बैठ गई बघिन
डिजिटल डेस्क मंडला। बाघों और प्रा$कृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में मशहूर प्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क में यूं ही पर्यटक खीचें चले आते है। समर वीकेशन में सैलानियों को इतनी उम्मीद नहीं रहती है कि जिस रूट में सैर सपाटा के लिए निकले है वहां बाघ के दीदार हो जाएगें। इन दिनो में केटीआर पहुंचने वाले पर्यटकों की तमन्ना पूरी हो रही है। शनिवार को केटीआर के मुक्की जोन में ऐसा कुछ घटा कि पहले तो पर्यटक रोमांच से भर गए। इसके बाद कुछ देर के लिए सन्न रह गए।
बताया गया है कि मुक्की ज़ोन में सैलानी से भरी जिप्सी के सामने बाघिन अपने दो शावको के साथ सामने आ गई। सैलानियों का रास्ता रोक लिया। बाघिन काफी देर तक बीच रास्ते पर बैठी रही। इस दौरान जिप्सी पर सवार सैलानियों की साँसे थम सी गई। करीब 3 मिनट तक यह बाघिन अपने दो शावकों के साथ वाहनों के पास मौजूद रही। फिर शावकों के साथ घने जंगलों की ओर चली गई तब जाकर पर्यटको ने राहत की सांसें ली।
बाघिन का नाम है लेडी ऑफ लेक
बताया गया है कि मुक्की जोन में बाघिन को छोटी मादा लेडी ऑफ लेक के नाम से जाना जाता है पार्क प्रबंधन द्वारा बाघिन का अधिकृत नाम टी 31 रखा गया है। इन दिनों कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में यह बाघिन अपने शावकों के साथ अक्सर नजर आती है। मुक्की जोन से सैरसपाटा करने वाले पर्यटको को इन दिनो यह बघिन रोमांचित कर रही है। अमूूनन देखा जाता है कि केटीआर में अधिकतर सैलानी बाघों को देखने के लिए पहुंचते है लेकिन कई बार उन्हे निराशा हाथ लगती है। पार्क में इन दिनों पर्यटक वनराज के दर्शन से रोमांचित हैं। आज दो शावको के साथ बाघिन देख पर्यटक रोमांचित हो गए । केटीआर के मुक्की जोन में वैसे तो बाघ के दीदार बड़ी मुश्किल से होते हैं किंतु आज की घटना के बाद पर्यटको सहित पार्क प्रबंधन का भी उत्साहवर्धन हुआ है ।
Created On :   14 April 2018 5:44 PM IST