लॉकडाउन में भी बहाने बनाकर घूमते लोगों पर कसा शिकंजा, 511 लोगों पर कार्रवाई

Tightening screws on people moving under the pretext of lockdown, action on 511 people
लॉकडाउन में भी बहाने बनाकर घूमते लोगों पर कसा शिकंजा, 511 लोगों पर कार्रवाई
लॉकडाउन में भी बहाने बनाकर घूमते लोगों पर कसा शिकंजा, 511 लोगों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान बहाना बनाकर सड़कों पर घूमने वालों एवं दुकान खोलकर लोगों को सामान बेचने तथा बिना वजह वाहनों से घूमने वालों पर कार्रवाई के तहत अब तक 511 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें से कुछ तो दूध लेने के बहाने तथा कुछ मास्क बाँटने और कुछ तो भोजन बाँटने के बहाने घूमते पाए गए। इसी तरह से खाने का सामान एवं अन्य दुकानें खोलकर सामान बेचने वालों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। मालवीय चौक पर दो लोगों को खाली क्रेट के साथ पकड़ा गया तो उनका कहना था कि वे खाना बाँटकर आ रहे हैं। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार कर लिया कि वे ऐसे ही बहाने बनाकर रिश्तेदारों के यहाँ गए थे। एक अन्य मामले में  युवकों को पकड़ा गया तो उनका कहना था कि वे मास्क बाँटने गए थे जबकि बाद में उन्होंने स्वीकार कर लिया कि वे तो मास्क बेचने निकले थे। इसी तरह से चाय-पान के ठेले खोलकर रखने एवं गुटखा बेचने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। इन व्यक्तियों के विरुद्ध  धारा 188, 269, 270 के अलावा   आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी अमित सिंह के अनुसार  गुटका, चाय-पान की दुकान खोलने वालों के विरुद्ध भी 188 भादंवि के तहत कार्रवाई की जा रही है।  कोराना वायरस की रोकथाम के लिए शासकीय प्रयोजन से उपयोग आने वाले वाहन एवं जन स्वास्थ्य के लिए उपयोग में आने वाले वाहन तथा आवश्यक सेवाएँ जैसे स्वास्थ्य, रेलवे, बैंक, नगर निगम, एमपीईबी, मीडिया कर्मी एवं प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड आदि तथा पुलिस एवं कलेक्ट्रेट  द्वारा जारी किए गए पासधारियों को टू व्हीलर में 1 तथा फोर व्हीलर में ड्राइवर के अलावा 1 को ही छूट दी गई है।  
होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज 
होम क्वॉरेंटाइन  किए जाने के आदेश का उल्लंघन करने वालीं दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मझगवाँ में  रात 11 बजे हरि प्रसाद तिवारी उम्र 58 वर्ष निवासी वॉर्ड न. 2 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवाँ में सुपरवाइजर है। गाँव में टीम के साथ घूमकर कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी हासिल करने का काम कर रहा है तथा जो कोई व्यक्ति अन्य जिले या प्रांत से आए हैं जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन  किया गया है उन व्यक्तियों को चैक करता है। दिनांक 7 अप्रैल को ग्राम बुढऱी में 29 व्यक्ति ग्राम खुरई जिला सागर से आए हैं, जिन्हें 14 दिन तक घर के अंदर रहने की समझाइश दी गई थी। दिनांक 9 अप्रैल  को वह टीम के साथ चैक करने हेतु पहुँचा, चैक करने पर श्रीमती सुनीता बाई उम्र 30 वर्ष  एवं श्रीमती आशा बाई कोल उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बुढऱी घर पर उपस्थित नहीं मिलीं। आसपास जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि दोनों यहाँ-वहाँ काम करने चली गई हैं। दोनों के द्वारा उपेक्षापूर्ण व्यवहार किए जाने के कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।
 

Created On :   11 April 2020 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story