पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म

Tigress gives birth to two cubs in Panna Tiger Reserve
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म

डिजिटल डेस्क पन्ना । पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर केएस भदौरिया ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-141 ने दो शावकों को जन्म दिया है। इस बाघिन को रेडियो कालर नहीं लगा है। इसको दो शावकों के साथ पीटीआर के उत्तर हिनौता बीट में विचरण करते हुए देखा गया । बाघिन और शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। उन्होंने बताया कि बाघिन के साथ देखे गए शावकों की उम्र करीब ढाई माह होने का अनुमान है। करीब इतने समय पहले बाघिन का प्रसव हुआ था। पीटीआर की टीम को लंबे समय के बाद बाघिन शावकों के साथ दिखी है।

Created On :   22 Sept 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story