अब तक 3 दर्जन से अधिक डॉक्टरों के साथ बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ भी हो चुका संक्रमित, खतरा बरकरार

Till date, more than 3 dozen doctors and a large number of medical staff have also been infected.
अब तक 3 दर्जन से अधिक डॉक्टरों के साथ बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ भी हो चुका संक्रमित, खतरा बरकरार
अब तक 3 दर्जन से अधिक डॉक्टरों के साथ बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ भी हो चुका संक्रमित, खतरा बरकरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संकट में मेडिकल कॉलेज में उपचार के साथ अन्य व्यवस्थाओं में लगे रहे अधीक्षक डॉ. राजेश तिवारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। पूर्व में यहाँ के करीब 8-10 डॉक्टर्स के साथ ही लगभग 40 के करीब स्टाफ पॉजिटिव आ चुका है। संक्रमण से बचाव के सभी उपाय अपनाने वाले डॉ. तिवारी के पॉजिटिव आने के बाद अब वहाँ के सीनियर डॉक्टर यही कहते सुने जा रहे हैं कि अब संक्रमण से बचना मुश्किल है। वहीं विक्टोरिया अस्पताल में कोविड का काम देख रहे डॉ. केके वर्मा भी रविवार को संक्रमितों की सूची में शामिल थे। यहाँ भी पहले कई स्टाफ पॉजिटिव आ चुका है। मेडिकल के बाद एल्गिन अस्पताल में ही डॉक्टर व स्टाफ सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं। अब वहाँ की एक महिला चिकित्सक व उनका परिवार इसकी चपेट में आया है। सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने वाले डॉक्टर इस वायरस से नहीं बच पा रहे हैं, इसे देखकर दूसरे स्टाफ में डर बढ़ता जा रहा है। 
शासकीय के अलावा निजी चिकित्सकों जिनमें सुपर स्पेशिएलिटी के बड़े नाम भी शामिल हैं संक्रमित हो चुके हैं, कुछ की तो तबियत इतनी बिगड़ी कि उन्हें ऑक्सीजन व वेंटिलेटर सपोर्ट तक देना पड़ा। निजी अस्पतालों के कई सीनियर डॉक्टर्स इस वायरस के शिकार हो चुके हैं या अभी संक्रमित ही हैं।  यह जानकारी वायरस के प्रति बेपरवाह होने वालों के लिए सजग होने की चेतावनी से कम नहीं है। 
 

Created On :   24 Aug 2020 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story