मेडिकल की परीक्षा के लिए 45 दिन पहले घोषित होगा टाईम टेबल

Time table will be announced 45 days before for medical examination
मेडिकल की परीक्षा के लिए 45 दिन पहले घोषित होगा टाईम टेबल
मेडिकल की परीक्षा के लिए 45 दिन पहले घोषित होगा टाईम टेबल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के माध्यम से आयोजित किए जाने वाली चिकित्सा पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए 45 दिन पहले टाइम टेबल घोषित किया जाएगा। साथ ही दो पेपर में एक दिन का अंतर रहेगा। प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय परीक्षा मंडल की बैठक होगी। इसके बाद सभी चिकित्सा संकायों की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के लिए नए टाइम टेबल घोषित किए जाएंगे। इससे पहले महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने चिकित्सा के विद्यार्थियों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 16 जुलाई से लेने के लिए अस्थायी टाइम टेबल घोषित किया था। लेकिन देशमुख ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए भरपूर समय मिलने के उद्देश्य से टाइम टेबल 45 दिन पहले घोषित करने का विचार किया। देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मंजूरी के बाद प्रशासन को इस संबंध में निर्देश दिया है। 

देशमुख ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए भरपूर समय मिल सकेगा। छात्र जिले के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकेंगे। छात्र और अभिभावकों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए नियोजित परीक्षा पद्धति ज्यादा आसान करने का प्रयास है। कोई अपवादात्मक परिस्थिति पैदा हुई तो विद्यार्थियों के भविष्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भूमिका तय की जाएगी। देशमुख ने कहा कि कोरोना के कारण पैदा हालात में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने परीक्षा नहीं लेने के मुद्दे पर कुछ प्रतिकूल प्रतिसाद दिया है। इसके मद्देनजर छात्रों की सेहत की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए परीक्षाएं ली जाएंगी। इस बारे में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से परीक्षाओं को दिसंबर 2020 तक टालने की मांग की है। अगर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया नहीं माना तो सरकार के सामने परीक्षा लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 

 

Created On :   25 Jun 2020 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story