सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए समय रहते माइक्रो प्लानिंग जरूरी - जिला कलेक्टर प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

Timely micro planning is necessary for the protection of migratory birds in Sambhar Lake - District Collector
सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए समय रहते माइक्रो प्लानिंग जरूरी - जिला कलेक्टर प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा
सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए समय रहते माइक्रो प्लानिंग जरूरी - जिला कलेक्टर प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, जयपुर। सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए समय रहते माइक्रो प्लानिंग जरूरी -जिला कलेक्टर प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा जयपुर, 24 जुलाई। जिला कलेक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए सम्बन्धित सभी विभागोंं को समय रहते यथोचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को जिला कलक्टे्रट मेें बैठक लेकर पूर्व मेें दिए गए निर्देशों की पालना एवं सम्बन्धित विभागाें द्वारा पक्षियों की सुरक्षा के लिए अब तक किए प्रयासों की समीक्षा भी की। श्री नेहरा ने निर्देशित किया कि प्रवासी पक्षी हमारे मेहमान हैं और उनकी सुरक्षा के लिए सभी सम्बन्धित विभाग माइक्रो प्लानिंग करें। झील क्षेत्र में काम कर रहे सांभर सॉल्ट के कार्मिक आते-जाते झील क्षेत्र में हुई हर पक्षी की मृत्यु पर नजर रखें और तहसीलदार, पटवारी, बीडीओ और एसडीएम भी विशेषकर उन क्षेत्रों का सामयिक दौरा करें जहां मानसून के बाद पिछली बार बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी एवियन बोट्यूलिज्म के कारण मारे गए थे। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अगर झील क्षेत्र में कहीं किसी पक्षी का कारकस (मृत शरीर) मिले तो उसका प्रोटोकॉल के अनुसार गड्ढा खोदकर त्वरित एवं उचित निस्तारण किया जाए। अधिकारियों ने जिला कलेक्टर को बताया कि जयपुर जिले में झील क्षेत्र के दो किलोमीटर क्षेत्र में कोई अवैध खनन नहीं किया जा रहा है। इसके आसपास कोई औद्योगिक इकाई भी नहीं है और अवैध बिजली कनेक्शन भी नहीं हैं। श्री नेहरा ने पूर्व निर्देशों की समीक्षा करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द झील में वॉच टावर की स्थापना के लिए स्थान चिन्हित कर सांभर सॉल्ट को बताएं। पिछली वर्ष बड़ी संख्या में महामारी से पक्षियों के मारे जाने के कारण इस वर्ष भी इसकी आशंका है। इसे देखते हुए श्री नेहरा ने प्रभावित पक्षियों की देखभाल के लिए नर्सरी स्थापित करने हेतु जमीन के चिन्हीकरण एवं अस्थायी नर्सरी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवरेज प्लांट की स्थापना, मानसून पूर्व एवं पश्चात जल गुणवत्ता के सैम्पल लेने, सोडियम सुपरथेट कचरे के निस्तारण समेत कई विषयोें पर सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया। बैठक में श्री नेहरा ने यह भी निर्देश दिए कि सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय श्री राजेन्द्र सिंह कविया, सांभर के एसडीएम श्री राजकुमार, वन, उद्योग, खनन, जेवीएलएल, सांभर सॉल्ट लिमिटेड, नगरपालिका सांभर, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल आदि विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

Created On :   25 July 2020 3:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story