खरपतवार को नष्ट करने के लिए सलाह

Tips for eliminating weeds Deputy Director Agriculture has issued
खरपतवार को नष्ट करने के लिए सलाह
पन्ना खरपतवार को नष्ट करने के लिए सलाह

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उप संचालक कृषि ने चना फसल में तेवडा, बटरा खरपतवार को नष्ट करने के संबंध में कृषको को सलाह जारी की है। उन्होंने कहा कि चना उपार्जन के लिए खेतों से तेवडा को उखाकर नष्ट करें या अपने जानवरों को खिलाएं जिससे बटरा रहित चना का उत्पादन हो और उपार्जन में सही मूल्य प्राप्त हो सके। विभागीय कर्मचारियों को भी बटरा रहित चना उत्पादन के लिए निर्देश दिए गए हैं कि खेतों में जाकर किसानों को चना फसल से निकालने के लिए प्रचार-प्रसार करें जिससे तेवडा रहित चना का उत्पादन हो। चने की फसल में इल्ली का प्रकोप होने पर प्रोफेनोफास और साइपरमेथ्रिन 250 मिली अथवा इमामेक्टिन बेन्जोएट 80 ग्राम प्रति एकड की दर से 150 से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करने के लिए भी सलाह दी गई है। इल्लियों के प्राकृतिक नियंत्रण के लिए खेत में टी आकार के 20-25 खुटियां प्रति एकड की दर से गाडना चाहिए जिससे उन पर पक्षी बैठकर इल्लियों को खा सकें। 
कीटनाशक दवा खरीदने पर मिलेगा अनुदान
कृषकों द्वारा पंजीकृत कीटनाशक विक्रेताओं के यहां से पूर्ण राशि देकर कीटनाशक दवा क्रय करने पर प्रति हेक्टयर उपचार पर दवा की कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम 500 रूपये प्रति हेक्टयर और अधिकतम 2 हेक्टयर का अनुदान प्राप्त हो सकता है। इसके लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को देयक के साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति और मोबाइल नम्बर देना होगा।

Created On :   10 Feb 2022 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story