कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक

TL meeting chaired by collector
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक
पन्ना कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को टीएल बैठक में अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का तत्परतापूर्वक समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रारंभिक स्तर से ही कार्यवाही सुनिश्चित करें। शिकायतकर्ता से संपर्क कर समस्या का निराकरण कराएं। टीण्एलण् बैठक में साप्ताहिक समयावधि पत्रों सहित जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा हुई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से एक सप्ताह की समयावधि में एल-1 और एल-2 अधिकारी के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक के पूर्व प्रकरणों का रिव्यू करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री मिश्र ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के पालन प्रतिवेदनए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थितिए जनभागीदारी से अमृत सरोवर के निर्माण सहित अन्य विषयों के संबंध में भी चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों के दक्षता संवर्धन के लिए भी समुचित कार्यवाही करें। बैठक में अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   3 May 2022 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story