- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- टीएल की बैठक सम्पन्न
टीएल की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने मंगलवार को टीएल और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों और कार्यालय प्रमुखों को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में हितग्राही से संपर्क कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं और जिले की रैंक में सुधार के लिए अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें। अटल भू.जल योजना की नियमित बैठक सुनिश्चित करने और जिला पंचायत एवं पीएचई विभाग के अधिकारी को भू.जल योजना के कार्यों में समन्वय के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने फसल बीमा दावा राशि के भुगतान के निर्देश भी दिए। सभी अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य कर जिम्मेदारीपूर्वक दायित्व के निर्वहन के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को आयोजित होने वाली टीएल बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को शामिल होना अनिवार्य है।
Created On :   20 April 2022 3:22 PM IST