कोनी तिराहे को कलेक्टर ने बेहतर लुक देने हेतु मौके पर प्रारंभ कराया कार्य

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोनी तिराहे को कलेक्टर ने बेहतर लुक देने हेतु मौके पर प्रारंभ कराया कार्य

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेंद्र सिंह ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर जिला मुख्यालय में स्थित वार्ड क्रमांक 1 में कोनी तिराहे में पहॅुचकर तिराहे के पास रोड़ के दोनो पटरी पर अवैध ढ़ंग से अतिक्रमण कर कोनी ढ़ाबा, यादव पान ठेला सहित अन्य चाय एवं पान की दुकानो को हटवाकर रोड़ के दोनो तरफ नालियों पर भी किए गए कब्जो को मौके पर खड़े होकर अतिक्रमणमुक्त कराया। उन्होंने नगर पालिका अमले से सड़क एवं तिराहे के आस-पास झाड़-झकाड़ तथा बेतरतीव ढ़ंग लगाये गए बोर्डो को भी जेसीबी मशीन मंगवाकर हटवाया एवं तिराहे को साफ-स्वच्छ तथा चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कराया। उन्होंने कोनी तिराहे को आकर्षक लुक देने के उद्देश्य से सड़क के किराने वृक्षो की बढ़ी डगालो को छंटवाने के निर्देश भी दिए तथा सड़क पटरियों पर गिट्टी का चूरा डलवाकर तिराहे में पर्याप्त स्थान बनावाया। कलेक्टर ने सड़क के किनारे बनाई गई नालियों को दुरूस्थ करने एवं स्वच्छ बनाने के भी निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए। सड़क के किनारे उबड़-खबड़ मिट्टी की छिलाई कर निचली जगहो में डलवाने एवं समतलीकरण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, सर्व शिक्षा समन्वयक श्री मदन त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक 1 कोनी के पार्षद श्री लल्ला कोल, हेड मास्टर श्री के.के. श्रीवास्तव, नगर पालिका के निरीक्षक श्री मोतीलाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Created On :   2 Oct 2020 2:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story