सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने विद्यार्थियों ने लगाई स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लैंप

To promote solar energy, students installed smart solar street lamps
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने विद्यार्थियों ने लगाई स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लैंप
ऑटोमेटिक तकनीक सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने विद्यार्थियों ने लगाई स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लैंप

डिजिटल डेस्क, नागपुर | देश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ‘उन्नत भारत अभियान’ के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज से पासआउट छात्र अथर्व हम्पीहोली और आशुतोष मस्के के नेतृत्व में नागपुर के पास स्थित गांव खटमारी में ‘स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लैंप’ लगाया है। इस कार्य में छात्र योगेंद्र ने सहायता प्रदान की और तोप्रे, मेहंदी भोयर, प्रज्वल अटकले, प्रथमेश लाखे, रोहित ठाकरे, साहिल पडोले, साक्षी भोयर, श्रुति कायारकर, शुभांगी कैकड़ी और ताजश्री ज़ादे ने सहयोग किया है। 

ऑटोमेटिक होगी साफ-सफाई

विद्यार्थियों ने बताया कि यह सोलर स्ट्रीट लैंप साधारण लैंप नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह से स्वायत्त है। इसमें स्वचलित सोलर पैनल क्लीनिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक ऑन/ऑफ स्विच, लो वोल्टेज कट-ऑफ, एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसी अत्याधुनिक तकनीक अपनाई गई है। उन्होंने बताया कि कुछ सौर पैनलों को कुशलता से काम करने के लिए नियमित रख-रखाव की आवश्यकता होती है, लेकिन लगभग 16 फीट की ऊंचाई पर सौर पैनल की सफाई करना मुश्किल होता है। यह सोलर पैनल स्वचलित सफाई प्रणाली से युक्त है। इससे न केवल सौर पैनल की दक्षता बढ़ती है, बल्कि सौर स्ट्रीट लैंप के जीवनकाल को भी बढ़ाता है।

दैनिक जीवन में सौर ऊर्जा अपनाने का आह्वान
विद्यार्थियों ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां प्रचुर मात्रा में सूर्य का प्रकाश मिलता है, यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने दैनिक जीवन को संचालित करने और ऊर्जा के गैर-नवीकरणीय स्रोतों पर हमारी निर्भरता को कम करने के लिए जितना संभव हो उतना सौर ऊर्जा एकत्र करें। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रों ने इस परियोजना को एक वास्तविकता के रूप में और समाज को कुछ वापस देने और सकारात्मक प्रभाव डालने के तरीके के रूप में भी बनाया है।

Created On :   6 Jun 2022 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story