आज और कल होगा परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण

Today and tomorrow will be the distribution of confidential material of the examination
आज और कल होगा परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण
पन्ना आज और कल होगा परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण

डिजिटल डेस्क,पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड की परीक्षायें १७ तथा १८ फरवरी से शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षाओं के लिये शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बोर्ड से भेजी गई परीक्षा सामग्री समन्वयक संस्था आर.पी. उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय पन्ना को प्राप्त हो चुकी है। परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री का वितरण केन्द्राध्यक्षों को सोमवार १४ फरवरी एवं १५ फरवरी को किया जायेगा। १५ फरवरी को जिला मुख्यालय पन्ना स्थित केन्द्रों की परीक्षा सामग्री प्रदाय की जायेगी वही १४ फरवरी को जिला मुख्यालय को छोडक़र जिले में स्थित सभी परीक्षा केन्द्रों की सामग्री केन्द्राध्यक्षों को प्रदाय की जायेगी। केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा गोपनीय सामग्री लेने के लिये पेटी लेकर उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा ने बताया कि गोपनीय सामग्री वितरण का कार्य कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधी एसडीएम पन्ना सत्यनारायण दर्रो की उपस्थिति में किया जायेगा। बनाए गए रूट-चार्ट के अनुसार केन्द्राध्यक्ष प्राप्त गोपनीय सामग्री को प्राप्त करने के बाद उपलब्ध वाहन से ले जाकर निर्धारित थाना/चौकी में ले जाकर जमा करेगें। परीक्षा समय सारणी कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर द्वारा संबंधित थाना/चौकी में से प्रश्न-पत्र निकलवाने के लिये नियुक्त किये गए प्रतिनिधि के रूप में गोपनीय सामग्री निकलवा कर प्राप्त करेगें तथा समय सारणी के अनुसार परीक्षा को संपन्न करवायेगे। समवन्यक संस्था आरपी उत्कृष्ट विद्यालय से परीक्षा सामग्री पुलिस सुरक्षा में भेजी जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कल दिनांक १४ फरवरी को गोपनीय सामग्री वितरण से पहले उत्कृष्ट विद्यालय में केन्द्राध्यक्ष तथा सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक सुबह १० बजे रखी गई है। जिसमें उन्हे परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में एवं मण्डल के निर्देशों से अवगत कराया जायेगा। 
कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन एक सीट पर बैठेगा एक परीक्षार्थी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। विद्यार्थियों को निर्देश दिये गए है कि मास्क लगाकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होगें। केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के लिये सोशल डिस्टेंस के पालन की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिये एक सीट में एक ही परीक्षार्थी को बैठाने के निर्देश मण्डल द्वारा दिये गए है। परीक्षा केन्द्र सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ कोरोना संक्रमित/कोविड लक्षणों वाले विद्यार्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगीं। संक्रमित/कोविड लक्षणों वाले विद्यार्थियों की परीक्षा के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक आइसोलेशन कक्ष रहेगा जिसमें उन्हें बैठने की व्यवस्था रहगी। 

Created On :   14 Feb 2022 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story