- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचायत चुनाव के लिये नामाकंन दाखिले...
पंचायत चुनाव के लिये नामाकंन दाखिले का अंतिम दिन आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत २०२२ निर्वाचन के लिये नामाकंन दाखिल करने की ३० मई से शुरू हुई प्रक्रिया सोमवार ०६ जून को अपरान्ह ०३ बजे पूरी हो जायेगी। सोमवार का दिन उन अभ्यर्थियों के लिये नामाकंन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा जिन्होनें अभी तक नामाकंन दाखिल नही किये गये है। सोमवार ०६ जून नामाकंन का आखिरी दिन होने से संभावना यह जताई जा रही है कि नामाकंन केन्द्रों में अधिक संख्या में नामाकंन दाखिल करने के लिये अभ्यर्थी पहँुचेगें इसको देखते हुये नामाकंन केन्द्रों में अतिरिक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर व्यवस्थाओं के संबंध में प्रशासन द्वारा निर्देश दिये गये है। प्रदेश के साथ पन्ना जिले में नाम निर्देशन की कार्यवाही ३० मई से शुरू हुई थी और पिछले छह दिनों के दौरान शनिवार ०४ जून तक विभिन्न पदों के लिये अभ्यर्थियों के कुल ३४६५ नामाकंन आवेदन जमा किये गये जिनमें पुरूषों द्वारा प्रस्तुत नामाकंन की संख्या १६४१ तथा महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नामाकंन की संख्या १८०४ है। पुरूषों की तुलना में महिलाओं के अधिक आवेदन और नामाकंन प्राप्त हो रहे है।
जिला पंचायत सदस्य के लिये भरे गये ९० नामाकंन
पन्ना जिले में जिला पंचायत के १५ निर्वाचन क्षेत्रों से १५ जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होगें। जिसके लिये निर्वाचन क्षेत्रों से शनिवार ०४ जून तक कुल ९० नामाकंन फार्म जमा हुये है। जिनमें ३७ पुरूष तथा ५३ महिला अभ्यर्थियों के नामाकंन है। रविवार को अवकाश होने की वजह से आज नामाकंन कार्य बंद रहा।
जनपद सदस्य के लिये अब तक ३४६ नामाकंन
पन्ना जिले की पांचों जनपद पंचायतों में जनपद सदस्य के लिये प्रत्येक जनपद पंचायत में २५-२५ कुल १२५ निर्वाचन क्षेत्र है जिनमें अब तक कुल ३४६ नामाकंन दाखिल हुये है जिनमें पुरूष अभ्यर्थियों के १३८ तथा महिला अभ्यर्थियों के २०८ नामाकंन शामिल है। जनपद सदस्य के लिये पन्ना जनपद में १३ पुरूष, २६ महिला कुल ३९ नामाकंन, पवई जनपद में २४ पुरूष ३० महिला कुल ५४ नामाकंन, अजयगढ़ जनपद में ३८ पुरूष ६८ महिला कुल १०६ नामाकंन, गुनौर जनपद में २७ पुरूष ४६ महिला कुल ७३, शाहनगर जनपद में ३६ पुरूष ३८ महिला कुल ७४ नामाकंन जमा हुये है।
सबसे ज्यादा सरपंच पद के लिये २०९० नामाकंन
पन्ना जिले में कुल ३८६ ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिये निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न होगी जिनमें पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत ७५ ग्राम पंचायत,पवई जनपद पंचायत के अंतर्गत ८२ ग्राम पंचायत,अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ६५ ग्राम पंचायत,गुनौर जनपद अंतर्गत कुल ८० ग्राम पंचायत,शाहनगर जनपद अंतर्गत ८४ ग्राम पंचायतें सम्मलित है। जिले में सरपंच के कुल ३८६ पदों के लिये अब तक २०९० नामाकंन दाखिल हो चुके है जिनमे पुरूष अभ्यर्थियों के ९०६ तथा महिला अभ्यर्थियों के ११८४ नामाकंन शामिल है। जनपद पन्ना अंतर्गत १७६ पुरूष व १९२ महिलाओं द्वारा कुल ३६८ नामाकंन,पवई जनपद पंचायत में १५६ पुरूष तथा १४५ महिलाओं के कुल ३०१ नामाकंन,अजयगढ़ जनपद में २२१ पुरूष तथा २५० महिलाओं द्वारा ४७१ नामाकंन गुनौर जनपद के १९८ पुरूष १७८ महिलायें कुल ३७६ नामाकंन तथा शाहनगर जनपद अंतर्गत १८० पुरूष तथा १८८ महिलाये के कुल ३६८ नामकंन जमा हुये है।
पंच के लिये ६८९१ पदों के विरूद्ध मात्र ११२१ नामाकंन
जिले में जहां सरपंच के पद को लेकर ग्राम पंचायतों में प्रत्याशी बनने को लेकर होड़ मची है और सबसे ज्यादा नामाकंन दाखिल हुये है। जनपद व जिला पंचायत सदस्य को लेकर भी नामाकंन दाखिले को लेकर उत्साह जनक स्थिति देखने को मिली है परंतु पंचायती राज की अवधारणा पंच रूप जिस शब्द से शुरू होती उसी पंच पद को लेकर नामाकंन में उत्साह नदारत है ग्राम पंचायत में पंचों की भूमिका लगातार उपेक्षित होने से उसको लेकर रूचि पूरी तरह से गायब है पिछलें छह दिनों के दौरान जितनी संख्या में नामाकंन दाखिल हुये है वह जिले में पंच पद के कुल संख्या की तुलना में मात्र १६.०२ प्रतिशत ही है जिसे इस बात की स्थिति निर्मित हो रही है कि जिले में रिकार्ड की संख्या में पंच के पद रिक्त हो जायेगें और ऐसे में इन पदो के लिये निर्वाचन आयोग को फिर से चुनाव करना होगा।
जनपद ग्राम पंचायत पंच पद नामाकंन
पन्ना ७५ १३४१ २१८
पवई ८२ १४३४ ९२
अजयगढ़ ६५ ११७१ २०१
गुनौर ८० १४३९ २४०
शाहनगर ८४ १५०६ ३६८
कुल ३८६ ६८९१ १११९
Created On :   6 Jun 2022 3:42 PM IST