- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छुट्टी के दिन भी अतिक्रमण हटाता...
छुट्टी के दिन भी अतिक्रमण हटाता रहा तोडू दस्ता
डिजिटल डेस्क, नागपुर । मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे का एक्शन का असर अवकाश के दिन रविवार के दिन भी दिखा। अवकाश के दिनों में मोबाइल फोन बंद करके रहने वाले अधिकारी रविवार को सड़कों पर कार्रवाई करते दिखे। शहर की सड़क और फुटपाथ पर अवैध भरने वाले सब्जी बाजारों के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रवर्तन विभाग का तोड़ूदस्ता कहर बरपाता दिखा। रविवार को सभी 10 जोन में एक साथ कार्रवाई की गई। पूरे शहर में इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई किए जाने का यह पहला मामला है।
खास बात यह कि पहले दिन यानी शनिवार को कार्रवाई के बाद कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने सड़कों पर दुकानें नहीं लगाईं। कॉटन मार्केट और सक्करदरा परिसर में लगने वाला बाजार दिखा ही नहीं। गोकुलपेठ और जाफरनगर का बाजार भी रविवार को नहीं लगा। हालांकि, कई स्थानों पर इस कार्रवाई का विरोध भी हुआ। सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार रोजगार की दुहाई देते दिखे। लेकिन रास्ते से अतिक्रमण मुक्त होने से नागरिक वाह-वाही करते दिखे।
कई साप्ताहिक बाजार तय की गई जगह के अतिरिक्त जगह पर लगने से नागरिकों को यातायात में दिक्कतें हो रही थीं। इस संबंध में महापौर संदीप जोशी के ‘जनता दरबार’ और ‘वॉक एन्ड टॉक विथ मेयर’ ‘ब्रेकफास्ट विथ मेयर’ में नागरिकों ने शिकायतें की थीं। एक जनवरी से अतिक्रमण हटाने और फुटपाथ खाली कराने की मुहिम शुरू करने के निर्देश प्रशासन को दिए थे। हालांकि तुकाराम मुंढे के आयुक्त पद संभालने के बाद इस मुहिम को गति मिली। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार और नियमित भरने वाले बाजारों में अतिक्रमण हटाने की विशेष मुहिम शुरू की। रविवार को भी सभी 10 जोन में बाजारों में एकसाथ कार्रवाई की गई। दिन भर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। इससे सड़कों पर आवागमन बेहतर हुआ।
22 बाजारों पर कार्रवाई
रविवार को 10 जोन के कुल 22 बाजारों पर कार्रवाई की गई। इसमें खामला चौक स्थित मटन मार्केट, शामी ले-आउट, अॉरेंज स्ट्रीट से लगा बाजार, रिंग रोड, शताब्दी चौक (बेलतरोडी रोड), कॉटन मार्केट नाका नंबर 13, त्रिशरण चौक, मनीष नगर टी-प्वाइंट रेलवे क्रॉसिंग, संतरा मार्केट, नटराज टॉकीज, आजमशाह चौक, सतरंजीपुरा चौक, बडकस चौक, पांचपावली, जागनाथ बुधवारी, झाड़े चौक, कबीर नगर, पीली नदी, कामठी रोड, गोल बाजार, मंगलवारी बाजार, मंगलवारी जोन कार्यालय स्थित बाजार शामिल हैं।
जब्त सामान ले भागे
मंगलवारी जोन अंतर्गत शनिवार को कार्रवाई करने के बाद जब्त सामान को जोन कार्यालय के परिसर में रखा गया। रविवार कार्यालय बंद था। फिर भी अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने जोन कार्यालय का घेराव किया। जब्त सामान वापस लौटाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। कार्यालय में कर्मचारियों के नहीं होने से कई अतिक्रमणकारी अपना सामान परिसर से ले भागे।
Created On :   3 Feb 2020 12:12 PM IST