- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शौचालयों का फर्जीवाड़ा - सचिव...
शौचालयों का फर्जीवाड़ा - सचिव निलंबित, जीआरएस एवं ब्लाक को आर्डीनेटर की सेवा समाप्त करने निर्देश
डिजिटल डेस्क कटनी । अनुपयोगी शौचालयों के सत्यापन में पंचायत सचिव, जीआरएस एवं ब्लाक को आर्डीनेटर का झूठ उस समय पकड़ गया जब विश्वास अभियान की मैदानी हकीकत जानने जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत बिरुहुली अचानक पहुंचे। अनुपयोगी शौचालयों को भी उपयोगी बता दिया गया था। जांच में असलियत सामने आने पर बिरुहुली के पंचायत सचिव राकेश कुशवाहा को निलंबित करने तथा बीसी एसबीएम एवं ग्राम रोजगार सहायक अमित नायक की सेवा समाप्ति करने तथा शासकीय राशि के दुरुपयोग पर संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विश्वास अभियान की मैदानी हकीकत जानने जिला पंचायत सीईओ स्वयं ग्राम पंचायतों में पहुंच रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त सत्यापन की जानकारी संदिग्ध प्रतीत होने पर श्री गोमे ने स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक एवं सीईओ जनपद प्रदीप सिंह के साथ शौचालयों की भौतिक स्थिति का जायजा लिया। सत्यापन प्रतिवेदन स्थल के विपरीत पाया गया। ग्रामीणजनों द्वारा इस संबंध में सीईओ के समक्ष में शिकायतें भी की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण जनों से खुले में शौच जाने एवं इसके फलस्वरूप होने वाली बीमारियों एवं दुष्परिणामों के संबंध में चौपाल लगाकर अवगत कराया। श्री गोमे ने ग्राम पंचायतों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट का फिर से सत्यापन कराने के निर्देश सीईओ जनपद रीठी को दिए। इस प्रकार की पुनरावृत्ति अन्य ग्राम पंचायतों में पाई जाने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने के प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया। श्री गोमे ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे विश्वास अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जाएगा तथा लापरवाही बरतने वाले सर्व संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   26 Dec 2019 3:09 PM IST