फसल बीमा की जानकारी और सूचना के लिए टोल फ्री नम्बर

Toll free number for crop insurance information and information
फसल बीमा की जानकारी और सूचना के लिए टोल फ्री नम्बर
पन्ना फसल बीमा की जानकारी और सूचना के लिए टोल फ्री नम्बर

  डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ एवं रबी 2021.22 का क्रियान्वयन एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। कम्पनी द्वारा किसानों को फसल बीमा से संबंधित जानकारी और हानि की सूचना के लिए टोल फ्री नम्बर 18002660700 जारी किया गया है। कम्पनी द्वारा जिला प्रबंधक के पद पर विकास कुशवाहा 9136435058 की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त विकासखण्डवार प्रतिनिधि भी पदस्थ किए गए हैं। पन्ना विकासखण्ड के लिए पंकज कुशवाहा और धनंजय प्रसादए अजयग? के लिए शैलेन्द्र शिवहरेए गुनौर के लिए मनोज कुमार जायसवालए पवई के लिए जगदीश चतुर्वेदी और शाहनगर के लिए रोशन सिंह लोधी को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

Created On :   22 Jan 2022 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story