- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- बीजेपी नेता की गाड़ी रोकने पर...
बीजेपी नेता की गाड़ी रोकने पर टोलकर्मियों से मारपीट
डिजिटल डेेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। बरगवां रोड पर तेलदह में स्थित टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो के आधार पर आरोप लगाया जा रहा है कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष की गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट की है। टोल प्लाजा कर्मियों ने मारपीट की इस घटना का वीडियो प्लाजा में लगे सीसीटीवी से निकाला और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। लेकिन पुलिस ने टरका दिया, आज जब वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ तब आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार मामला 21 सितम्बर की रात लगभग दस बजे का है। यहां जब युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौबे का काफिला गुजर रहा था तो काफिले में शामिल स्कार्पियो सवार युवकों ने टोल प्लाजा कर्मियों को अचानक ही लात-घूसे व पास में रखी कुर्सी से मारने लगे। इसकी वजह बतायी कि है कि टोल प्लाजा कर्मियों ने युमो जिलाध्यक्ष के वाहन को कामर्शियल (लेन) साइड से जाने नहीं दिया था। जिससे काफिले में शामिल स्कार्पियो एमपी 66 सी 3717 में से टोल बैैरियर टकराकर टूट गया था। यही बात कार में सवार किसान मोर्चा के जिला मंत्री अरूण चौबे को नागवार गुजरी। फिर वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ गाड़ी से उतरे और टोल कर्मियों पर टूट पड़े। जिससे टोल कर्मी मुकेश कुमार यादव पिता लल्लू प्रसाद यादव, दीपू कुशवाहा, विजय पांडेय उनकी मारपीट का शिकार हो गये। पुलिस टोल प्रबन्धन की शिकायत पर भादसं की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना करने की बात कर रही है।
छोटी सी बात पर दहशतगर्दी
बताया जाता है कि युवा नेताओं की दहशतगर्दी टोल प्लाजा पर लगे कैमरे में कैद हो गई थी। जो कि सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिखाई दे रही है कि आरोपी गाड़ी से उतर कर अपनी केबिन में बैठे टोल कर्मी को कालर पकड़कर बाहर खींचते हुए मारपीट कर रहे हंै। पीडि़त कर्मी के बचाव में आये अन्य कर्मियों क ी पिटाई उनके साथियों द्वारा की जा रही है। मारपीट करने की शिकायत टोल से जुड़ेे अधिकारियों ने पुलिस में क ी थी लेकिन पुलिस ने जांच का हवाला देकर मामले को चार दिन तक लटकाये रखा ।
मेरा नाम नाहक उछाला जा रहा
टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट की घटना में अपना नाम शामिल किये जाने को लेकर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद चौबे का कहना है कि मारपीट में शामिल लोगों की स्कार्पियों हमारे साथ नहीं चल रही थी। मारपीट की घटना की जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मेरी गाड़ी या मंै कहीं नहीं दिखाई दे रहा हॅू फिर भी नाहक मेरा नाम घटना में उछाला जा रहा है। मेरा इस घटना से कोई लेनादेना नहीं है।
Created On :   27 Sept 2017 12:58 PM IST