कोंकण जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स में छूट

Toll tax exemption for vehicles going to Konkan during Ganesh Utsav
कोंकण जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स में छूट
गणेश उत्सव कोंकण जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स में छूट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गणेश उत्सव के दौरान कोंकण जाने वाले लोगों को वाहनों के टोल टैक्स में छूट दी जाएगी। सोमवार को प्रदेश के एमएसआरडीसी मंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की है। शिंदे ने बताया कि गणेश उत्सव के लिए 8 से 21 सितंबर के बीच कोंकण में जाने वाले लोगों को वाहनों की आवाजाही के लिए टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। शिंदे ने कहा कि टोल टैक्स में छूट के लिए वाहनों पर स्टीकर लगवाना पड़ेगा। स्टीकर उपलब्ध कराने के लिए संबंधी एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई-पुणे, पुणे-सातारा, मुंबई-गोवा महामार्ग के टोल नाकों पर ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए गणेश भक्तों की आवाजाही के लिए अलग से मार्ग चिन्हित किया जाएगा। 
 

Created On :   7 Sept 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story