पांच सालों में इस साल एमएसपी पर सबसे कम हुई तुअर-मूंग-उड़द की खरीद

Toor-mung-urad procurement at MSP was the lowest in five years this year
पांच सालों में इस साल एमएसपी पर सबसे कम हुई तुअर-मूंग-उड़द की खरीद
महाराष्ट्र पांच सालों में इस साल एमएसपी पर सबसे कम हुई तुअर-मूंग-उड़द की खरीद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर तुअर (अरहर), मूंग और उड़द की खरीद बीते पांच सालों में सबसे कम हुई है। राज्य सरकार के विपणन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि इस साल खुले बाजार में तुअर, मूंग और उड़द को एमएसपी से ज्यादा दर मिल रहा है। इसलिए अधिकांश किसान सीधे व्यापारियों को अपनी उपज बेच रहे हैं। किसानों को उपज बेचने पर व्यापारियों से तुंरत नकदी भी मिल जाती है। इसलिए किसान सरकारी खरीद केंद्रों पर आने के बजाय बाजार का रुख कर रहे हैं। 

854 में से उपज बेंचने आए केवल 103 किसान

विपणन विभाग के अनुसार प्रदेश में बीते दिसंबर महीने में तुअर बेचने के लिए 31 हजार 854 किसानों ने पंजीयन कराया था। लेकिन केवल 103 किसानों ने 832 क्विंटल तुअर सरकारी खरीद केंद्रों पर बेचा है। जबकि एमएसपी पर 2.71 लाख मीट्रिक टन तुअर खरीदने का लक्ष्य रखा था। सरकारी केंद्रों पर तुअर बेचने वाले किसानों को प्रति क्विंटल 6300 रुपए का भाव दिया गया। लेकिन खुले बाजार में किसानों को तुअर के लिए प्रति क्विंटल लगभग 6500 रुपए भाव मिल रहा है। इस लिए किसान खरीद केंद्रों की बजाय बाजार में तुअर बेचना ज्यादा लाभकारी मान रहे हैं। राज्य में खरीद केंद्रों पर मूंग बेचने के लिए 4350 किसानों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से 2 हजार 874 किसानों ने 14040 क्विंटल मूंग बेचा है। एमएसपी पर 0.33 लाख मीट्रिक टन मूंग खरीदने का लक्ष्य निर्धारित था। मंगू के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल 7275 रुपए है। वहीं खुले बाजार में किसानों को मूंग के लिए प्रति क्विंटल लगभग 6500 रुपए दर मिल रही है। उड़द को खरीद केंद्रों पर बेचने के लिए 3 हजार 76 किसानों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से केवल 1606 किसानों ने 11764 क्विंटल उड़द बेचा है। जबकि एमएसपी पर 0.40 लाख मीट्रिक टन उड़द खरीदने का लक्ष्य रखा गया था। उड़द के लिए एमएसपी की दर प्रति क्विंटल 6300 रुपए है। लेकिन बाजार में किसानों से व्यापारी उड़द को लगभग 6700 रुपए की कीमत पर खरीद रहे हैं। 


 

Created On :   18 Jan 2022 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story