- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक माह से टोसिलिजुमैब इंजेक्शन...
एक माह से टोसिलिजुमैब इंजेक्शन बाजार से गायब
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को न तो बेड मिल रहा है और न ही दवाइयां। रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत तो पहले से ही है, अब बाजार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दिए जाने वाला दूसरा इंजेक्शन टोसिलिजुमैब 400 एमजी और फेबिफ्लू की भी पिछले एक महीने से भारी कमी हो गई है। दवा व्यापारियों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ-साथ टोसिलिजुमैब इंजेक्शन भी दिया जाता है। इसकी एक्सपायरी महज तीन महीने की है, इसलिए दुकानदार और स्टॉकिस्ट सीमित संख्या में ही इसे रखते हैं। जनवरी में उत्पादित इंजेक्शन मार्च के बाद एक्सपायर हो गए।
केस-1 : कहीं भी नहीं मिला इंजेक्शन
अशोक नारंग ने बताया कि मेरी सास कामठी के अस्पताल में भर्ती हैं। वो कोरोना पॉजिटिव हैं। डॉक्टर ने हमें टोसिलिजुमैब इंजेक्शन लिखकर दिया। हमने पूरे शहर में पता कर लिया, पर हर जगह यहीं जवाब मिला कि टोसिलजुमैब पिछले एक महीने से मार्केट में नहीं है।
केस-2 : फेबिफ्लू के लिए दिनभर भटकना पड़ा
अमिषा ठाकुर ने बताया कि पिताजी के लिए फेबिफ्लू दवा लेने मार्केट गई थी। दवा बाजार में भी घूमी, लेकिन कहीं भी फेबिफ्लू दवा नहीं मिली। मुझे तो समझ में हीं नही आ रहा है क्या करें। कोरोना महामारी ने नाक में दम कर दिया है।
हेतल ठक्कर, सचिव नागपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मुताबिक टोसिलिजुमैब इंजेक्शन बाजार में अब किसी भी दवा दुकान पर उपलब्ध नहीं है। दरअसल यह इंजेक्शन देश में नहीं बनाया जाता। यह विदेश से आयात होता है। टोसिलिजुमैब इंजेक्शन 8 से 10 मई तक आने की उम्मीद है
अजय सोनी, अध्यक्ष अ. भा. फार्मासिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन के मुताबिक आज पूरे देश के स्टॉकिस्ट इस इंजेक्शन की शॉर्टेज की वजह से परेशान हैं। एक दिन में कम से 75 से 100 कॉल्स मात्र टोसिलिजुमैब इंजेक्शन के लिए आते हैं। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि बाजार में शॉर्टेज की जानकारी होते हुए भी आखिर डॉक्टर्स एवं अस्पातल मरीजों को इंजेक्शन लाने को कहते हैं।
Created On :   25 April 2021 3:37 PM IST