पंचायत चुनाव के लिये अब तक जिले में कुल ५३८ नामाकंन

Total 538 nominations in the district so far for Panchayat elections
पंचायत चुनाव के लिये अब तक जिले में कुल ५३८ नामाकंन
पन्ना पंचायत चुनाव के लिये अब तक जिले में कुल ५३८ नामाकंन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले मेंं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिये जिला पंचायत सदस्य के कुल १२ पदों,जिले की पांचो जनपद पंचायतों के कुल १२५ वार्ड सदस्यों,३८६ ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच पद तथा ग्राम पंचायतों के कुल ६८९१ पंच पद के लिये नाम निर्देशन की कार्यवाही ३० मई से प्रारंभ होकर जारी है। नाम निर्देशन कार्यवाही के तहत जिले में आज ०२ जून तक कुल ५३८ नामाकंन दाखिल हो चुके है। जिनमें जनपद सदस्य के लिये कुल ३७,ग्राम पंचायत सरपंच के लिये २५४ तथा पंच पद के लिये १३३ प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नामाकंन शामिल है। आज दिनांक ०२ जून को जिले में कुल ४१८ अभ्यर्थियों द्वारा अलग-अलग पद के लिये नामाकंन दाखिल किये गये है। नामाकंन की कार्यवाही रविवार अवकाश दिनांक ०५ जून को छोडक़र ०६ जून तक चलेगी।

Created On :   3 Jun 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story