कटनी जिले में दो अगस्त तक टोटल लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Total lockdown in Katni district till August 2, district administration issued advisory
कटनी जिले में दो अगस्त तक टोटल लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
कटनी जिले में दो अगस्त तक टोटल लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में अब कोरोना पूरी तरह हावी हो चुका है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। शहर से गांव तक कोरोना फैल चुका है। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो अगस्त तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया है। बढ़ते कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अब दस शासकीय छात्रावासों को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। शनिवार को एक दिन में ही 29 पॉजिटिव केस आने से जिला अस्पताल को कोविड हेल्थ सेंटर फुल हो गया था। जिससे मरीजों को रेलवे हॉस्पिटल एवं अन्य छात्रावासों में शिफ्ट करना पड़ा। शनिवार-रविवार को दो दिन का पूर्व से ही लॉक डाउन घोषित था। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशिभूषण सिंह ने 26 जुलाई से दो अगस्त की शाम पांच बजे तक एक सप्ताह तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है।
शराब दुकानों पर भी रहेगा ताला
कलेक्टर शशिभूषण सिंह द्वारा रविवार शाम जारी संशोधित आदेश के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सभी देशी-अंगे्रजी शराब दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी। कलेक्टर ने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर लोगों को किराना सामग्री आपूर्ति सुनिश्चित करने सभी अनुभागों में संबंधित एसडीएम ने दुकानदारों को होम डिलेवरी की अनुमति दी गई है। लोग अपने क्षेत्र के व्यवसायी से सम्पर्क करने सामग्री बुलवा सकते हैं। फेरी लगाकर सब्जी बेचने की सुविधा दी भी दी गई है। लोगों को फल, सब्जी, दूध, दवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। कलेक्टर के अनुसार जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए लॉक डाउन आवश्यक है, इसके लिए उन्होने जिले के लोगों से प्रशासन का सहयोग कर एडवाइजरी का पालन करने का अनुरोध किया है। कटनी एसडीएम बलवीर रमन ने शहर में किराना सामग्री की आपूर्ति के लिए 16 दुकानदारों को अनुमति दी है।
 

Created On :   27 July 2020 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story