नेशनल लोक अदालत में कुल प्री-लिटिगेशन 4571 एवं विचाराधीन मामले 1169 रखे गए

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नेशनल लोक अदालत में कुल प्री-लिटिगेशन 4571 एवं विचाराधीन मामले 1169 रखे गए

डिजिटल डेस्क, अशोकनगर। शनिवार 12 दिसम्बर 2020 को प्रातः 10-30 बजे जिला न्यायालय में लोक अदालत में आने वाले पक्षकारों, अधिवक्ताओं, अधिकारियों व न्यायाधीशों को कोविड-19 की गाईडलाईन के तहत श्री अखिलेश जोशी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर न्यायालय के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाईजिंग, मास्क वितरण किए जावेगें।इस नेशनल लोक अदालत में कुल प्री-लिटिगेशन 4571 एवं विचाराधीन मामले 1169 रखे गए हैं। समस्त न्यायालय स्वयं के न्यायालय में रखे मामलों की सुनवाई करेंगें, किंतु कुछ विशेष मामले अन्य खण्डपीठों के माध्यम से सुने जायेगें। कुटुम्ब न्यायालय के मामले श्रीमान् अखिलेश जोशी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय की खण्डपीठ में सुने जावेगें। विद्युत विभाग के समस्त मामले श्री पंकज कुमार वर्मा, अपर जिला न्यायाधीश की खण्डपीठ में सुने जावेगें। नगरपालिका के संपत्तिकर, जलकर, दुकान किराया के मामले, श्री अमित भूरिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सुने जावेगें। बैंकों द्वारा रखे गऐ मामले श्री अंकित श्रीवास्तव, जिला रजिस्ट्रार द्वारा सुने जावेगें एवं बीएसएनएल विभाग के मामले सुश्री प्रिया गुप्ता, न्यायाधीश वर्ग-2 द्वारा सुने जावेगें। नेशनल लोक अदालत संबंधी समस्या के समाधान हेतु श्रीमती प्रिया शर्मा अपर जिला न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत, श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, डाॅ. वीरेन्द्र चढ़ार, जिला विधिक सहायता अधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

Created On :   12 Dec 2020 8:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story