- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सघन बस्तियों में सख्त हुए पहरे,...
सघन बस्तियों में सख्त हुए पहरे, 1259 व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने अब पूरा ध्यान सघन बस्तियों की ओर केंद्रित कर दिया है। वहीं मुख्य मार्गों पर पूर्व निर्धारित प्वॉइंट्स पर भी बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोककर पूछताछ की जा रही है। इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक 1259 लोगोंं के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं।
सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को लॉकडाउन करने के लिए गलियो को बंद कर दिया गया था। वहीं दो नये मरीजों के मिलने के बाद गोहलपुर, हनुमानताल थाना क्षेत्र में भी सख्ती बरती जा रही है। इन क्षेत्रों में सख्त घेराबंदी की गयी है। उधर नवागत एसपी ने आते ही कोरोना मामले की समीक्षा की थी और उसके बाद सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि लॉकडाउन का गंभीरता पूर्वक पालन कराया जाए। इसके बाद पुलिस द्वारा फालतू घूमने वालों को पकड़कर मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
व्यापारियों पर मामले दर्ज होने से हड़कम्प
लॉकडाउन के दौरान सोमवार को प्रशासन के आदेश के बाद निवाडग़ंज में थोक अनाज कारोबार शुरू किया गया, जिसके बाद फुटकर व्यापारियों ने भी दुकानें खोल लीं। अनाज का फुटकर कारोबार शुरू होने की खबर लगने पर पुलिस प्रशासन व व्यापारियों के बीच चर्चा के बाद थोक व फुटकर कारोबार बंद रखने पर सहमति बनी थी। बुधवार सुबह किसी सरकारी वाहन से व्यापार चालू रखने की मुनादी किए जाने के बाद फिर से व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल लीं। कुछ समय बाद मंडी में भीड़-भाड़ होने पर पुलिस अधिकारी पहुँचे और दुकानें बंद करवा कर दो व्यापारियों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामले दर्ज कर दिए। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। इस मामले में जबलपुर अनाज तिलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष मेवालाल छिरौल्या ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर घटना से अवगत कराया। व्यापारियों को कहना था कि इस तरह की कार्रवाई से उनमें भय का माहौल है, जबकि व्यापारी शासन-प्रशासन का हर तरह से सहयोग कर रहे हैं।
Created On :   23 April 2020 3:07 PM IST