पन्ना टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट जिप्सी पलटी

Tourist gypsy overturns in Panna Tiger Reserve
पन्ना टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट जिप्सी पलटी
 पन्ना पन्ना टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट जिप्सी पलटी

 डिजिटल डेस्क  पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में प्रतिदिन की भांति 16 जनवरी 2022 को भी पर्यटक जिप्सी में सवार होकर पार्क में प्रवेश कर गए और पार्क के मनमोहक दृश्यों का आनंद लेते हुए वन्य प्राणियों का दीदार कर रहे थे तभी लगभग ०8:30 बजे एक पर्यटकों की जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिप्सी को स्थानीय ड्राइवर आकाश रैकवार चला रहा था पन्ना टाईगर रिजर्व में जरिया पोखरिया रोड में कमानी तालाब के पास अचानक जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार चार पर्यटक जिनमें बृजेन्द्र वर्मा उम्र २५ वर्ष, अनिल कुमार पवार उम्र ३४ वर्ष, प्रवीण उम्र ४४ वर्ष सभी निवासी झांसी उत्तर प्रदेश सहित चालक आकाश रैकवार और महिला टूरिस्ट गाइड पुष्पा सिंह उम्र ३२ वर्ष घायल हो गए। रेंजर आर.के. श्रीवास्तव को घटना की सूचना मिलते ही कैंपर भेजकर घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पर्यटकों के बारे में जानकारी मिली है कि यह झांसी की डॉक्टर फैमिली थी जिन्होंने घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जिप्सी काफी तेज रफ्तार में थी पर ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी केवल 20 से 30 की रफ्तार में थी और अचानक मोड़ते समय स्टेरिंग लॉक हो गई जिससे जिप्सी पलट गई। पर्यटकों ने जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार उपरांत झांसी के लिए रेफर करवा लिया है। वहीं चालक और टूरिस्ट गाइड को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 

Created On :   17 Jan 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story