- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 15 को 60 ट्रैकमैन एक साथ जाएंगे...
15 को 60 ट्रैकमैन एक साथ जाएंगे छुट्टी पर, मांगों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे में ट्रैकमैन की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ समय से मध्य रेलवे नागपुर मंडल के करीब 20 से 22 ट्रैकमैन को कार्यालयीन कार्य के लिए विविध कार्यालयों में भेजा गया है। इससे शेष अन्य ट्रैकमैन पर कार्य का अतिरिक्त भार अा गया है। इसका विरोध जताते हुए सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की ओर से 15 नवंबर को आंदोलन किया जाएगा। जिसमें एक साथ 60 ट्रैकमैन अवकाश पर जाएंगे। सीएमआरएस के विभागीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह द्वारा डीआरएम को दिए पत्र के अनुसार करीब 20 से 22 ट्रैकमैन रेलवे के विविध कार्यालयों में कार्यरत हैं। इसके कारण अन्य ट्रैकमैन पर कार्य का अतिरिक्त भार बढ़ गया है। इस तरह की कोई पद्धति है भी तो उसमें सभी ट्रैकमैन को अलटर्नेट ड्यूटी देना चाहिए। यहां पर विशेष लोगों को ही कार्यालय का कार्य दिया जा रहा है। जिससे अन्य लगातार काम करना पड़ता है। इस समस्या का हल निकालने की मांग कई बार की गई है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
कार्यालयीन कार्य में मिल रहा "रिस्क अलाउंस"
ट्रेकमैन का कार्य जोखिमभरा होने के कारण ट्रैकमैन को हर माह रिस्क अलाउंस दिया जाता है। साथ ही हर 6 महीने में पांच हजार रुपए के साथ गणवेश, रेनकोट, कपड़े, जूते और अन्य सेफ्टी किट भी दी जाती है। यदि ट्रैकमेन कार्यालयीन कार्य कर रहा है तो उन्हें रिस्क अलाउंस और बाकी की सुविधा देने का कोई अर्थ नहीं है।
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव 29 से 15 दिसंबर
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की संकल्पना से हर वर्ष खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष 29 नवंबर से 15 दिसंबर तक भव्य आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। हनुमान नगर स्थित ईश्वर देशमुख महाविद्यालय के मैदान पर सोमवार 11 नवंबर को सुबह 10 बजे भूमिपूजन किया जाएगा। इस दौरान डा. दीपक खिरवड़कर,चंद्रशेखर बावनकुले, नंदा जिचकार, डा. विकास महात्मे, अजय संचेती, अनिल सोले आदि उपस्थित रहेंगे।
Created On :   11 Nov 2019 2:10 PM IST