- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रैक्टर चोरी का आरोपी पुलिस गिरफ्त...
ट्रैक्टर चोरी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, ट्रैक्टर हुआ बरामद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। दो दिन पूर्व १८ अप्रैल २०२२ को रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरवारा मण्डी के सामने वेयर हाउस के पास खडे एक ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे। ट्रैक्टर चोरी की घटना की रिपोर्ट फरियादी दशरथ यादव पिता धुरिया उम्र 36 निवासी देरी थाना ओरछा रोड छतरपुर द्वारा रैपुरा थाने में की गई थी जिसमें उसने बताया कि उसका महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-१६-एसी-०१६४ श्री बिलडप कंपनी के द्वारा रैपुरा-मोहन्द्रा रोड में चल रहे डामरीकरण के कार्य में लगा हुआ था। जिसे भरवारा मण्डी के सामने वेयर हाउस के पास खडा करके वह डामरीकरण का कार्य करवा रहा था। जब वह पहुंचा तो ट्रैक्टर गायब था। फरियादी की रिपेार्ट पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए जांच कार्यवाही शुरू की गई। थाना प्रभारी रैपुरा अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर की बरामदगी करने एवं अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए शीघ्रता के साथ कार्यवाही शुरू की गई। मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आज २० अप्रैल को संदेही व्यक्ति मनोज गौंड पिता प्रेम सिंह गौंड उम्र 27 वर्ष निवासी डूडाई सोनमऊ कला थाना रैपुरा के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर जप्त कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। ट्रेक्टर की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक डी.पी. कुशवाहा, रामपाल शर्मा, जगदीश सिंह, प्रधान आरक्षक बाबू सिंह, आरक्षक धुव्र सिंह, फेरन सिंह, गोविंद, प्रदीप सिंह, आलोक सिंह चालक आरक्षक प्रमोद प्रजापति एवं साइबर सेल पन्ना की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुये उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Created On :   21 April 2022 3:47 PM IST