- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रैक्टर-ट्राली पलटी एक दर्जन...
ट्रैक्टर-ट्राली पलटी एक दर्जन ग्रामीण घायल, वृद्धा की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के ग्राम कृष्णा कल्याणपुर से किसानों को जिला मुख्यालय पन्ना स्थित टाउन हाल में फसल बीमा वितरण कार्यक्रम में शामिल कराने के लिए आ रही ट्रैक्टर-ट्राली रास्ते में पलट गई। ट्राली के पलट जाने से लगभग एक दर्जन किसान जिसमें कृषक महिलाओं के घायल होने की जानकारी सामने आई है। घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। र्दुघटना में गंभीर रूप से घायल हुई साठ वर्षीय वृद्धा कुंती अहिरवार पति फुल्ला अहिरवार को जिला अस्पताल पन्ना से रीवा रेफर करने की तैयारी की जा रही थी और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घ्ािटत हुई र्दुघटना में कुछ किसानों को मामूली चोटें आईं हैं। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जिला मुख्यालय पन्ना में आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वितरण को लेकर टाउन हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए कृष्णा कल्याणपुर ग्राम से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर दो दर्जन से अधिक किसानों को लाया जा रहा था। जब ट्राली गांव से कुछ ही दूरी पर लगभग २०० मीटर की दूरी पर पटी मोड के पास पहुूंची ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्राली में सवार किसान उसकी चपेट में आ गए। घटित घटना के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए ले जाकर भर्ती कराया गया। घटित र्दुघटना में जो किसान उपचार के लिए भर्ती हैं उनमें विशाली पिता रमन प्रजापति उम्र ७२ वर्ष, सरिया पिता सुखिया अहिरवार उम्र ८५ वर्ष, सक्कू पिता कुंचाई गौड उम्र ७० वर्ष, सीताराम पिता गोकुल आदिवासी उम्र ६० वर्ष, तिरसिया पति बिहारी आदिवासी उम्र ५० वर्ष, चंदा पति चैनू अहिरवार उम्र ५० वर्ष, रघुवर पिता पूरन यादव उम्र ६० वर्ष, रमिया बाई पति मंगलिया आदिवासी उम्र ५५ वर्ष, खुन्नूलाल पिता कल्ला अहिरवार उम्र ६४ वर्ष, माया पति रंजोर गौड उम्र ५० वर्ष, लखन पिता चैनू अहिरवार उम्र ३३ वर्ष शामिल हैं। जो लोग घायल हुए हैं उनमें एक महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है उसका पैर बुरी तरह से कुचल गया है। ग्रामीणों ने बताया िकि एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा सरकारी कार्यक्रम में आने-जाने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था बताकर ट्रैक्टर-ट्राली में ३० लोगों को भरकर लाया जा रहा था और गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचने के बाद ही यह हादसा घटित हो गया।
सुरक्षा के साथ खिलवाड कर कार्यक्रमों के लिए ढोए जाते हैं हितग्राही
हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि सीधे हस्तांरित होती है। इसके बावजूद केन्द्र स्तर एवं राज्य स्तर से हितग्राहियों को प्रदाय किए जाने वाले राशि वितरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों को लाईव रूप से सुनाने के लिए प्रशासन और विभागों द्वारा हितग्राहियों को बुलाया जाता है किंतु हितग्राहियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके आने-जाने की सुरक्षित व्यवस्थायें नहीं की जातीं हैं। देखा यह जा रह है कि ग्रामों से हितग्राहियों की भीड लाने के लिए स्थानीय कर्मचारियों पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारियों, ग्राम सेवक तथा अन्य कर्मचारियों को टारगेट दे दिया जाता है ऐसे में मैदानी कर्मचारी मजबूर होकर हितग्राहियों को तरह-तरह की झूठी जानकारियां देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयार करते हैं और अक्सर देखा जा रहा है कि गांव में उपलब्ध ट्रैक्टर-ट्राली से लोगों को शहर में कार्यक्रम स्थल तक लाया जाता है। बताया जा रहा है कि आज जिस ट्राली के पलटने से र्दुघटना हुई है वह ट्राली पूरी तरह से भरी थी और लगभग तीस व्यक्ति ट्राली में सवार थे। जिनमेें से ज्यादातर बुजुर्ग, ग्रामीण थे जिनमें से कुछ हितग्राही भी नहीं थे और अत्याधिक संख्या में ट्राली में लोगों के मौजूद होने की वजह से अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई तथा र्दुघटना में एक गरीब वृद्धा महिला की जान चली गई।
Created On :   14 Feb 2022 10:57 AM IST