ट्रैफिक पुलिस ने वसूले चार दिनों में ई-चालान के 16 करोड़ 19 लाख रुपए

Traffic police recovered 16 crore 19 lakh rupees of e-challan in four days
ट्रैफिक पुलिस ने वसूले चार दिनों में ई-चालान के 16 करोड़ 19 लाख रुपए
नोटिस के बाद आई तेजी  ट्रैफिक पुलिस ने वसूले चार दिनों में ई-चालान के 16 करोड़ 19 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  टैफिक पुलिस ने राज्यभर से ई-चालान के 16 करोड़ 19 लाख रुपए वसूल किए हैं। ट्रैफिक नियमों के उलंघन पर ई-चालान जारी किए गए थे पर लोग इस रकम को भरने में देरी कर रहे थे। महाराष्ट्र हाईवे सेफ्टी पेट्रोल पुलिस ने राज्य के सभी ट्रैफिक पुलिस ईकाईयों से समन्वय कर ई-चालान की रकम वसूलने के लिए अभियान शुरु किया था। दंड की रकम न भरने वाले सभी वाहन चालकों को नोटिस जारी कर 11 दिसंबर से पहले लोक अदालत के सामने पेश होने के कहा था। इसके बाद 16 करोड़ 19 लाख रुपए वसूल हो गए। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीते 9 दिसंबर से 12 दिसंहर के दौरान हमने वाहन चालकों से 16 करोड़ 19 लाख रुपए वसूले हैं। ये पैसे ई-चालान के हैं। यह नोटिस जारी होने के कारण संभव हो सका। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। अधिकारी ने कहा कि ई-चालन का रकम न भरने और यह मामला अदालत में जाने पर और ज्यादा जुर्माना भरना पड़ता। गौरतलब है कि अब ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर दुरंत दंड वसूली की बजाय वाहन चालक के मोबाईल नंबर पर ई-चालाना भेजा जाता है। बता दें कि राज्य भर में यातायात उल्लंघन के मामले में 417.41 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। इसेक लिए ई-चालान भेजे गए हैं। इसके पहले इस साल सितंबर में 10 लाख से अधिक वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर उनके लंबित ई-चालान का भुगतान करने या लोक अदालत के सामने उपस्थित होने को कहा गया था। 
 

Created On :   13 Dec 2021 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story