सरेआम तोड़े जा रहे ट्रैफिक के नियम, सिग्नल तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

Traffic rules being broken publicly, demand for strict action against signal breakers
सरेआम तोड़े जा रहे ट्रैफिक के नियम, सिग्नल तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
मूल सरेआम तोड़े जा रहे ट्रैफिक के नियम, सिग्नल तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

डिजिटल डेस्क, मूल। महाराष्ट्र के द्वितीय एवं विदर्भ के प्रथम मुख्यमंत्री कन्नमवार की कर्मभूमि मूल नगरी प्रगति की दिशा में अग्रसर है। समय के साथ-साथ मूल शहर में भी बदलाव देखा जा सकता है। बढ़ती आबादी के मद्देनजर यहां के मुख्य चौराहे गांधी चौक पर नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। ताकि शहरवासियों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाया जा सके, लेकिन लोग बेबाक होकर अपने वाहन की असीमित रफ्तार के साथ सिग्नल तोड़ते नजर आते हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इन गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वालों के खिलाफ कमर कस रखी है। पुलिस प्रशासन द्वारा चौराहे के एक दिशा में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाती है, ऐसे में चौराहे के जिस तरफ ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आते उस दिशा में कुछ मनचले तेज रफ्तार से सिग्नल तोड़ते नजर आते हैं। इस वजह से दुर्घटना होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। इस समस्या के समाधान हेतु चौराहे के चारों रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग शहरवासियों द्वारा की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे नियमों को तोड़ने वालों पर कड़ी कारवाई करने पर ऐसी हरकतों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Created On :   21 March 2022 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story